रतलाम। आदिवासी अंचल के बड़े गांव बाजना में बंगालियों के लिए तो जैसे सबसे अनुकूल जगह है। यहां हर गली और मोहल्ले में इनकी दुकानें आसानी से देखी जा सकती है। आश्चर्य की बात यह है कि यहां वर्षों पहले कुछ ही बंगाली थे लेकिन इनके यहां अपने क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) से सीखने के आए लड़के अब खुद दुकान खोलकर धड़ल्ले से लोगों का इलाज कर रहे हैं। बाजना विकासखंड मुख्यालय के साथ ही जनपद मुख्यालय भी है। यहीं पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी का मुख्यालय हैं और इन्हें ज्यादातर समय यहीं रहना है।