रतलाम

देखें VIDEO BJP MP आए थे CAA के समर्थन में, बोल गए दीपिका पादुकोण के खिलाफ

Deepika Padukone फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ बुधवार को बोलना मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद जीएस डामोर को भारी पड़ गया। बयान देने के ६ घंटे के अंदर सांसद के अलावा केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलेात के बेटे व पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलेात सहित भाजपा के तीन विधायक व अन्य करीब २० से अधिक लोगों के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दायर कर दिया है।

रतलामJan 08, 2020 / 10:25 pm

Ashish Pathak

caa nrc latest news

रतलाम। प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ बुधवार को बोलना मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद जीएस डामोर को भारी पड़ गया। बयान देने के ६ घंटे के अंदर सांसद के अलावा केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलेात के बेटे व पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलेात सहित भाजपा के तीन विधायक व अन्य करीब २० से अधिक लोगों के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दायर कर दिया है। बयान सांसद ने तब दिया था जब उनसे जेएनयू में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जाने व समर्थन को लेकर सवाल किया गया था। सांसद रतलाम में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के समर्थन में निकली रैली में शामिल होने आए थे।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के समर्थन में राजेश कटारिया व अन्य के द्वारा अनुमति प्राप्त नही होने पर भी कॉलेज रोड, लोकेंद्र टाकीज, शहर सराय, रानीजी का मंदिर, तोपखाना, चांदनी चौक, घास बाजार, माणक चौक, डालू मोदी बाजार से होते हुए नगर निगम चौराहे तक विशाल रैली निकलने के विषय मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड व तहसीलदार के संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम रतलाम के द्वारा एफआईआर के लिए प्रतिवेदन मिला था। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

Deepika Padukone ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/09/deepika_1_5616928-m.jpg”>इसलिए आए थे सड़क पर

रतलाम में बुधवार दोपहर को कॉलेज रोड से विभिन्न मार्ग को लेकर रैली निकली थी। यह रैली सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकाली गई थी। इसमे सांसद डामोर के अलावा शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र एस लुनेरा सहित अन्य शामिल हुए थे। रैली के बाद जब मीडिया ने सांसद से सवाल किया था कि जेएनयू में दीपिका पादुकोण हिंसा के बाद गई है तो सांसद ने कहा था कि दीपिका पूरी फिल्म इंड्रस्ट्रिज का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।
VIDEO विवाद पुलिस देखती रही, पड़ोसियों में जमकर चले लात घूंसे

deepika padukone
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बुधवार रात करीब 9 बजे थाना स्टेशन रोड पर गुमान सिंह डामोर सांसद रतलाम झाबुआ, चेतन कश्यप विधायक रतलाम शहर, राजेन्द्र पांडेय, विधायक जावरा, दिलीप मकवाना, विधायक रतलाम ग्रामीण, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष अशोक पोरवाल,भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय व मनोहर पोरवाल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौटाला, पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, सैलाना पूर्व विधायक संगीता चारेल, अनिता कटारिया, राजेश कटारिया, भाजयूमो जिलाध्यक्ष सोनू यादव, पूर्व पार्षद सीमा टांक, बलवंत भाटी, देवप्रकाश शर्मा, वीरेंद्र टेंट वाले, अनुराग लोखंडे, निर्मल कटारिया, शैलेन्द्र डांगा, राजेन्द्र लुनेरा, नंदकिशोर पंवार, मनोज सगरवंशी, अशोक जैन, महेंद्र गादिया, विजय कसेरा, सुनील कुमावत, सुनील सुर्या, मोंटी जायसवाल, रमेश सिंधी, दिनेश राठौर, विष्णु त्रिपाठी, राजेश कटारिया, महेंद्र सोलंकी, शुभम चौहान, रूपेश बोखा, विनोद शर्मा, सुरेंद्र बोहरा व अन्य के विरुद्घ अपराध क्रमांक 10/2020 धारा 188 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।
रतलाम में आकाशवाणी देगा FM की सौगात

देखें VIDEO साल के पहले ही दिन सूर्य अवकाश पर, हर जगह कोहरा

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी
VIDEO अप्रैल माह में देशव्यापी रेल हड़ताल

VIDEO रतलाम नगर निगम ने खींची लक्ष्मण रेखा

Home / Ratlam / देखें VIDEO BJP MP आए थे CAA के समर्थन में, बोल गए दीपिका पादुकोण के खिलाफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.