scriptVIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी | special train | Patrika News

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

locationरतलामPublished: Jan 01, 2020 02:56:32 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

जयपुर बांद्रा के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर विशेष ट्रेन चलेगी, मंडल के रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़ आदि में होगा ठहराव। ट्रेन जनवरी माह से मार्च माह तक चलेगी। ट्रेन में टिकट मिलने की शुरुआत हो गई है।

nagaur

train

रतलाम। रतलाम रेल मंडल से होकर जयपुर से बान्द्रा टर्मिनल के अलावा अजमेर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि त्यौहारों एवं छुट्टियों के दौरान गाडिय़ों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09723/09724 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस जयपुर के अलावा अजमेर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
देखें VIDEO साल के पहले ही दिन सूर्य अवकाश पर, हर जगह कोहरा

From January 1, information will be available on railway helpline number 139
IMAGE CREDIT: patrika
जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 25 मार्च तक प्रति बुधवार को जयपुर से चलेगी एवं गाड़ी संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 2 जनवरी से 26 मार्च तक प्रति गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी। जयपुर से चलने के दौरान ट्रेन मंडल के दोपहर 2.10 बजे चित्तौडग़ढ़, 3.42 बजे नीमच, शाम को 5.40 बजे रतलाम आएगी। जबकि बांद्रा से चलने के दौरान गुरुवार शाम को 4 बजे रतलाम, 5.58 बजे नीमच, शाम को 7.40 बजे चित्तौडग़ढ़ पहुंचेगी।
1 जनवरी 2020 से बंद हो रहे रेलवे के यह छह हेल्पलाइन नंबर

Train Cancled
अजमेर बांद्रा ट्रेन

जनवरी से मार्च तक चलेगी अजमेर बांद्रा ट्रेन पश्चिम रेलवे मंडल के रतलाम स्टेशन से होते हुए अजमेर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ के किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि छुट्टियों के दौरान गाडिय़ों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर द्वारा अजमेर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
इंदौर की तर्ज पर बनेगा रतलाम में एयरपोर्ट

Western Railway / अब पश्चिम रेलवे यात्रियों को देने जा रही है यह विशेष सुविधा, जाने क्या है
अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक ५ जनवरी से २९ मार्च तक प्रति रविवार को अजमेर से सुबह 6.35 बजे चलकर रतलाम शाम को ५.15 बजे होते हुए दूसरे दिन सोमवार को तड़के 4.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622 आगामी ६ जनवरी से ३० मार्च तक प्रति सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे चलकर रतलाम शाम को ४ बजे होते हुए दूसरे दिन मंगलवार को रात्रि 1.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो