दीपावली पूर्व किए जा रहे मेंटेनेस के चलते शुक्रवार को मुख्य बाजार में परेशानी होगी। इससे चांदनीचौक व माणकचौक क्षेत्र में पांच घंटे बिजली कटौती होगी। इसका असर कारोबार पर पड़ेगा। बिजली कंपनी के अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री संजय जैन ने बताया 11 केवी रामनगर फीडर क्षेत्र में रखरखाव कार्य के चलते इससे जुड़े क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगा।
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
कनेरी रोड, मोतीनगर, डोंगरेधाम, शंकरगढ़, रामनगर, बाजना बस स्टैंड, दीनदयाल नगर, श्रीनगर, सिद्ध विनायक कॉलोनी, टाटा नगर, हिम्मत नगर, लक्कड़पीठा, ईदगाह रोड, वीके मार्केट, गणेश देवरी, नीमचौक , हरदेवलाल पीपली, लोहार रोड, चांदनीचौक, तोपखाना, माणकचौक आदि।