रतलाम

Char dham Yatra 2025 : भारी बारिश के बीच चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित, पौड़ी गढ़वाल में लेंड स्लाइड, रास्ते में फंसे एमपी के श्रद्धालु

Char dham Yatra 2025 : उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चार धाम और हेमकुंड यात्रा स्थगित 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है। ग्राउंड जीरो से देखिए पत्रिका संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट।

less than 1 minute read
भारी बारिश के बीच चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित (Photo Source- Patrika Input)

Char dham Yatra 2025 : केदारनाथ, बद्रीधाम समेत चार धाम की यात्रा के लिए मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्तों के लिए रविवार की सुबह बेहद मुसीबत भरी मालूम हुई। क्षेत्र में जारी भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बंद हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि, उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटे के लिए चार धाम और हेमकुंड यात्रा स्थगित कर दी है। वहीं, श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

चार धाम यात्रा पर बन रहे हालातों पर मध्य प्रदेश के रतलाम संवाददाता आशीष पाठक ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और लगातार क्षेत्र के हालातों पर अपडेट दे रहे हैं। देखें खास रिपोर्ट

भारी बारिश के चलते फैसला

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

Published on:
29 Jun 2025 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर