28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CrimeNews : नौकरों ने ही मालिक के साथ कर दिया खेल, बेच दिया 4 लाख का सामान

गोदाम में रखे पान मसाला के 70 से ज्यादा कट्टों के साथ कर दिया ये काम

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer Crime news

पुलिस (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

रतलाम. वर्षों से जिस मालिक के यहां काम कर रहे उन्हीं नौकरों ने मालिक के साथ खेला कर दिया। आठ माह के बाद मालिक को पता चला कि नौकरों ने उनके गोदाम में रखे गुटका-पान मसाला के कट्टे ही बेच दिए। अब तीनों पर मालिक ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी यह सामने नहीं आ सका कि गोदाम से गायब कट्टे किस व्यापारी या व्यक्ति को बेचे हैं।

जावरा शहर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजेश पिता मूलचंद्र मनसुखानी के यहां काम करने वाले तीन नौकरों आरिफ पिता आलम खान मेवाती (32) निवासी ताल नाका, नवीन पिता संतराम सिंधी (25) निवासी रतलाम गेट और अली हुसैन पिता मेहमूद खां मेवाती (28) निवासी मेवातीपुरा ने मनसुखानी के गुलशन टाकिज के पास के गोदाम में रखे तीन कंपनियों के पान मसाला के 70 से ज्यादा कट्टे बेच दिए। ये किन्हें बेचे यह पता नहीं चल पाया है। कट्टे गायब करके ये बेचते रहे। अब जाकर राजेश मनसुखानी को पता चला तो उन्होंने इन तीनों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है।

चार से पांच लाख कीमत

गोदाम से धीरे-धीरे गायब 70 से ज्यादा कट्टों में भरे माल की कीमत करीब चार से पांच लाख रुपए हैं। गोदाम से कट्टे गायब करके बेचने वाले ये तीनों ही साजिश का हिस्सा रहे हैं। मालिक को पता नहीं चले इसलिए हर माह कुछ कट्टे गायब कर बेच देते थे। हिसाब मिलाने पर राजेश मनसुखानी को पता चला कि गोदाम में रखे माल से इतनी संख्या में कट्टे गायब हो चुके थे। ये तीनों ही आरोपी गोदाम के साथ दुकान पर भी काम करते थे।