15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्चर जांच के लिए आई मशीन

जिला अस्पताल की लेबोरेटरी में नई जांचे जल्द ही शुरू होगी। यहां तीन और नई मशीनें पहुंची। पिछले कई महीनों से लेबोरेटरी में नई जांचों को लेकर कवायद चल रही थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Aug 30, 2015

Ratlam photo

Ratlam photo

रतलाम। जिला अस्पताल की लेबोरेटरी में नई
जांचे जल्द ही शुरू होगी। यहां तीन और नई मशीनें पहुंची। पिछले कई महीनों से
लेबोरेटरी में नई जांचों को लेकर कवायद चल रही थी।

थायराइड, कल्चर सहित कुछ
और जांचों को शुरू करने की बात लंबे समय से की जा रही थी। सेल काउंटर मशीन शुरू
होने से जांचों में लगने वाले समय और गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अब नई मशीनें आने
से अन्य जांचे भी जल्द शुरू किए जाने की संभावना बन गई है।

अब तक बाहर होती
हैं ये जांचे
जिला अस्पताल में थाइराइड और कल्चर की जांचे नहीं होने से बाहर
करवाना पड़ता रहा है। जिन मरीजों को सिविल सर्जन पर्ची पर लिखकर अनुबंधित
लेबोरेटरीज को भेजते वहां मरीज की नि:शुल्क जांचे हो जाती है। नई मशीनें आने के बाद
इन जांचों को शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी।

स्टोर से मिली नई
मशीनें
कल्चर की जांच शुरू करने के लिए मशीनें आई है। इसके अलावा कुछ और जांचे
शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल