निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन का एजेंडा तय
रतलाम. नगर निगम निर्वाचन के बाद महापौर, निगम सभापति और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद एमआईसी का गठन भी कर दिया गया किंतु इसके बाद लंबा समय हो चुका है फिर भी निगम का सम्मेलन आहुत करने को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही थी। आखिरकार निगम के साधारण सम्मेलन की तारीख तय हो गई है। निगम का पहला साधारण सम्मेलन 17 नवंबर की सुबह 11 बजे से निगम सभागृह में होने जा रहा है।
एजेंडे को लेकर थी कशमकश
रतलाम नगर निगम सम्मेलन के लिए एजेंडा तय होने में सबसे ज्यादा असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद सम्मेलन का एजेंडा तय हुआ है। शहर विकास के प्रस्तावों को पारित किये जाने हेतु निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने निगम का साधारण सम्मिलन आहूत करने के निर्देश जारी करते हुए सभी पार्षदों को एजेंडा भेज दिया है।
ये हैं सम्मेलन में रखे जाने वाले प्रमुख बिंदु
सम्मेलन में शहर विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों के साथ ही बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने की वित्तीय स्वीकृति, विकास शाखा द्वारा नगर सुधार न्यास की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं में तीस वर्ष की लीज अवधि बढ़ाने, महू रोड स्थित सुभाष चन्द्र शॉपिंग कॉम्पलेक्स की शेष बची 98 दुकानों के विक्रय मूल्य में 15 फीसदी की कमी करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है।
नामकरण पर भी लगेगी मुहर
स्टेट बैंक तिराहा से महाराजा सज्जनसिंह जी प्रतिमा तक की सडक़ का नाम लाडली लक्ष्मी पथ व हनुमान ताल से समीप उद्यान का नाम लाड़ली लक्ष्मी वाटिका रखे जाने की पुष्टि की जाना है। निगम अध्यक्ष शर्मा ने निगम के साधारण सम्मेलन की तिथि जारी करते हुए बताया कि ढाई वर्ष तक प्रशासक काल के बाद गठित नवीन परिषद का पहला साधारण सम्मेलन सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण होगा। इसके अलावा सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नों पर भी चर्चा की जाएगी।