
patrika
रतलाम. एक स्कूली छात्रा से गैंगरेप के घटनाक्रम के बाद शहर में अभाविप सहित अन्य संगठनों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को उग्र हो गया। शहर के एक साथ कई स्थानों पर भारी भीड़ सड़कों पर आई और घटनाक्रम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शहर में धारा 144 लगी हुई है, ऐसे मेें जगह जगह पुलिस और भीड़ के बीच नोंकझोंक के साथ विवाद हुआ। पुलिस ने तीन स्थानों पर बल प्रयोग किया तो हालात संभालने आंसू गैस भी दागी गई।
पहला गोला बैंक के सामने और दूसरा एक दुकान की छत पर गिरा
अभाविप सहित प्रदर्शनकारियों पर शहर के स्टेशन रोड पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात संभालने का प्रयास किया, रोड पर आंसू गैस के दो गोले दागे गए, पहला गोला बैंक के सामने और दूसरा एक दुकान की छत पर गिरा, प्रदर्शनकारी होटल आशीर्वाद की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने टीआईटी कॉर्नर के पास से उनको वापस खदेड़ दिया। काला घोड़ा से पहले अभाविप सहित प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए।
रास्ते में सभी दुकानों को बंद करा दिया गया
एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने माइक से हटने की चेतावनी दी। इसी दौरान पुलिस ने बाजार बंद करा दिया, कुछ लोगों को लाठीचार्ज मेें चोंट लगी है तो वाहन भी सड़क पर गिरा दिए गए। एसपी गौरव तिवारी आशीर्वाद होटल से मार्च करते हुए काला घोड़ा की ओर आए। इसी दौरान प्रदर्शनकारी भी काला घोड़ा से गल्र्स कॉलेज की ओर निकल रहे है। रास्ते में सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है, निगम मार्केट के सामने फिर कुछ युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा। दो बत्ती रोड से आ रही भीड़ को भी रास्ते में रोक दिया गया है।
Updated on:
26 Sept 2019 05:42 pm
Published on:
26 Sept 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
