रतलाम. भारतीय रेलवे ने एक डेमू व एक मेमू ट्रेन के समय में आगामी 27 दिसंबर से बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में इंदौर - फतेहाबाद - उज्जैन मेमू व रतलाम - फतेहाबाद - इंदौर - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के समय में 27 दिसंबर से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। Train Accident : ट्रैक पर गिट्टी समतल करने वाली मशीन व्हील सहित हुई बे पटरी
रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 09390 रतलाम - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू रतलाम से सुबह 6.35 बजे चलेगी व फतेहाबाद 8.26 बजे पहुंच कर डॉ. अंबेडकर नगर सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी। रतलाम से फतेहाबाद के बीच इस ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया गया है। इंदौर यह ट्रेन सुबह 9.35 बजे पहुंचाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09352 इंदौर - उज्जैन मेमू ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। इंदौर से यह मेमू ट्रेन सुबह 8.10 बजे चलेगी व उज्जैन 9.45 बजे पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में इंदौर - फतेहाबाद - उज्जैन मेमू व रतलाम - फतेहाबाद - इंदौर - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के समय में 27 दिसंबर से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।
इसलिए किया यह बदलाव
बड़ी बात यह है कि इस बदलाव से रतलाम से लेकर फतेहाबाद तक यात्रियों की यात्रा में समय में अंतर नहीं आएगा, लेकिन इसके आगे जैसे ही ट्रेन चलेगी, ट्रेन के समय में बदलाव होगा। असल में यह बदलाव यात्रियों की उस मांग के चलते किया गया है, जिसमे इंदौर - उज्जैन मेमू ट्रेन सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेन को पहले निकालने के लिए रेलवे डेमू ट्रेन को 20 से 40 मिनट तक रोके रखती थी। अब इस बदलाव से ट्रेन को रोकना जरूरी नहीं होगा।
डेमू के समय में इस तरह होगा बदलाव
स्टेशन का नाम
गाड़ी संख्या 09390 रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर मेमू
आगमन
प्रस्थान
रतलाम
06.35
फतेहाबाद चंद्रावतिगंज जं.
08.26
08.28
अजनोद
08.51
08.53
बलोदा टाकून
08.59
09.00
पालिया
09.07
09.09
लक्ष्मीबाईनगर
09.19
09.21
इंदौर
09.35
09.40
लोकमान्य नगर
09.44
09.45
राजेन्द्र नगर
09.48
09.49
राऊ
09.55
09.57
हरन्याखेड़ी
10.04
10.06
डॉ अम्बेडकर नगर
10.15
10.16
10.30
मेमू के समय में इस तरह होगा बदलाव
स्टेशन का नाम
गाड़ी संख्या 09352 इंदौर उज्जैन मेमू
आगमन
प्रस्थान
इंदौर
--
08.10
लक्ष्मीबाईनगर
08.16
08.18
पालिया
08.34
08.36
बलोदा टाकून
08.48
08.49
अजनोद
08.54
08.56
फतेहाबाद चंद्रावतिगंज जं
09.06
09.08
लेकोड़ा
09.17
09.18
चिंतामण गणेश
09.25
09.27
उज्जैन
09.45
--