रतलाम

indian railway: 20-29 जुलाई के बीच होने वाली है असुविधा, कुछ ट्रेनें निरस्त तो कई शॉर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

indian railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रतलाम-नीमच के बीच ब्लॉक के कारण निरस्त और शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें...।

less than 1 minute read
Jul 19, 2024

indian railway: मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। इंडियन रेलवे ने 20-29 जुलाई के बीच कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है। रतलाम-नीमच के बीच ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण नामली व बड़ायला चौरासी स्‍टेशनों के मध्‍य ब्‍लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 27 से 29 जुलाई 2024 तक 09499 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल निरस्त रहेगी।
  • 27 से 29 जुलाई 2024 तक 09500 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट

  • 20 से 29 जुलाई 2024 तक उज्‍जैन से चलने वाली 09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • 20 से 29 जुलाई 2024 तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • 27 से 29 जुलाई 2024 तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • 27 से 29 जुलाई 2024 तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • 26 से 28 जुलाई 2024 तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • 27 से 29 जुलाई 2024 तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।


Updated on:
19 Jul 2024 09:53 pm
Published on:
19 Jul 2024 09:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर