31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महावीर जयंती विशेष… 14 वर्षों में स्वस्तिक के 1008 सिक्के जुटाकर बनाई भगवान महावीर की प्रतिकृति

जैन धर्म के पांच सिद्धांत इसलिए पांच रुपए के सिक्को से बनाई रचना

2 min read
Google source verification
patrika

patrika

मंदसौर. भगवान महावीर स्वामी की अनोखी प्रतिकृति शहर के एक व्यक्ति ने 14 वर्षों की मेहनत के बाद तैयार की है। स्वास्तिक निशान वाले पांच रुपए के सिक्कों को एकत्रित किया। 1 हजार 8 सिक्के एकत्रित करने के बाद इनसे 35 किलो वजनी फोटोफ्रेम प्रतिकृति तैयार कर दी, जैन धर्म के पांच सिद्धांत अहम है, इसलिए 5 रुपए के सिक्कों का उपयोग किया। भगवार महावीर के सिद्धांतों और आदर्शों से प्रेरित होकर शहर के संजय चौरडिय़ा ने ये कार्य किया है। जनकूपुरा निवासी संजय ने बताया कि वर्ष 2008 में कुछ जैन चिह्न बने पांच रुपए के सिक्के आए थे। जब देखा तो कुछ अलग करने का विचार आया, कुछ दिनों के बाद इन सिक्कों का संग्रह करने का मन बनाया और भगवान महावीर की प्रतिकृति बनाने की ठानी। यह आसान नहीं था, 14 वर्षों के इंतजार और मेहनत के बाद जैन चिह्न बने 1008 सिक्कों का संग्रह हो पाया।

IMAGE CREDIT: patrika

हजारों लोगों ने दिया सहयोग
चौरडिय़ा ने बताया कि सिक्के संग्रह करना भी आसान नहीं था, मेरे पास तो पहले 20 से 30 सिक्के ही हो पाए, लेकिन ठान लिया था संग्रह करना है, कार्य इसलिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इस प्रकार के सिक्के हजारों में एक या दो मिलते थे। समाजजनों ने भी ऐसे सिक्के नहीं देखे थे, इसलिए संग्रह करना कठिन हो गया, लेकिन भगवान ने हमारी मंशा समझी और धीरे-धीरे यह कार्य आसान होता गया। हजारों लोगों, दुकानदारों व व्यापारियों ने सहयोग किया और वर्ष 2021 में हमारा लक्ष्य पूरा हुआ।

35 किलो वजनी प्रतिकृति
जैन चिह्न बने पांच रुपए के सिक्कों से बनाई भगवान महावीर स्वामी की फोटो प्रतिकृति 35 किलो वजनी है। 1008 सिक्कों के साथ लकड़ी की मोटी प्लाई और ग्लास का इस्तेमाल किया है। फोटो बनाने में चौरडिय़ा के साथ उनके बच्चों व परिवार ने भी पूरा सहयोग किया।

Story Loader