mp news: इसी महीने होगा नई वंदेभारत ट्रेन का परीक्षण, ट्रेन की अधिकतम गति 140-160 किमी प्रतिघंटा रखी जाएगी...।
mp news: सब कुछ सही रहा तो मध्यप्रदेश को एक और वंदेभारत ट्रेन की सुविधा जल्दी मिलने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो गई है, नई वंदेभारत ट्रेन इंदौर-निजामुद्दीन के बीच दौड़ेगी। इसका ट्रायल रन इसी महीने करने की तैयारी रेलवे कर रहा है। नई वंदेभारत ट्रेन का रैक दिल्ली पहुंच चुका है और जल्द ही इसका ट्रायल रन होगा। इंदौर से निजामुद्दीन के बीच वंदेभारत ट्रेन चलने से इंदौर और दिल्ली के बीच का सफर आसान और आरामदायक हो जागा।
रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रेलवे का पूरा ध्यान इस समय यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी करने पर है। ऐसे में इंदौर से एक और वंदेभारत ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे कर रहा है। नई वंदेभारत ट्रेन देश के कई राज्यों को आपस में जोड़ेगी। इंदौर से अभी एक ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है। यह ट्रेन इंदौर से नागपुर के बीच चल रही है। जल्द ही इंदौर को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस मिल जाएगी। नई ट्रेन से इंदौर और दिल्ली के बीच का सफर और आसान हो जाएगा।
रेलवे के अनुसार इस माह में इंदौर-निजामुद्दीन वंदेभारत ट्रेन का गति परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण को 8 कोच लगाकर किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन की अधिकतम गति 140-160 किमी प्रतिघंटा रखी जाएगी। हालांकि नई वंदेभारत के परीक्षण की तिथि अभी तय नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रायल रन हरियाणा के पलवल से यूपी के मथुरा के बीच होगा। 87 किमी का यह हिस्सा कवच प्रणाली से युक्त है।