रतलाम

BREAKING 1 दिसंबर से बदल जाएगा इन ट्रेन का समय, आपकी ट्रेन भी है शामिल

रेलवे ने यात्री ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव आगामी 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

रतलामNov 29, 2020 / 08:22 pm

Ashish Pathak

CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway

रतलाम. रेलवे ने रेल मंडल में चलने वाली 14 यात्री ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव आगामी 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इस बदलाव से रतलाम में आने वाली ट्रेन भी प्रभावित होगी।
रेलवे में हुआ अहम बदलाव, यहां पढ़े बदलाव के बारे में

IMAGE CREDIT: patrika
श्रीमाता वैष्णोदेवी डॉ. अंबेडकर नगर
– ट्रेन नंबर 02919 आगामी 2 दिसम्बरर से डॉ. अम्बेडकर नगर से 11.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय इंदौर 12.05/12.15, देवास12.51/12.53, उज्जैन दोपहर 1.45/2.00, मक्सी 2.35/2.36, बेरछा 2.51/2.53, अकोदिया 3.19/3.20, शुजालपुर 3.32/3.34, कालापीपल 3.47/3.48 और सीहोर 4.10/4.11) होगा। यह ट्रेन 5.10 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा 4 दिसम्बर से श्रीमाता वैष्णोर देवी कटरा से सुबह 8.35 बजे रवाना होगी। ट्रेन सीहोर 8.38/8.39, कालापीपल 9.05/9.06, शुजालपुर 9.18/9.20, अकोदिया 9.33/9.34, बेरछा10.00/10.02, मक्सी 10.29/10.30, उज्जैन11.20/11.35, देवास12.30/12.32 और इंदौर दोपहर 1.40/1.50 रहेगा। यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर 2.30 पहुंचेगी।
दिसंबर में होगा भाजपा का दो दिन का प्रशिक्षण शिविर

Railways will take four-hour traffic block, trains diverted
IMAGE CREDIT: patrika
भावनगर आसनसोल
– ट्रेन नंबर 02941 भावनगर टर्मिनस – आसनसोल विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर से भावनगर टर्मिनस से शाम 5.35 बजे रवाना होगी। ट्रेन दाहोद रात 3.12 / 3.14 और रतलाम में समय सुबह 5.15 /5.25 होगा। यह ट्रेन 10.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन 02942 आसनसोल-भावनगर टर्मिनस विशेष ट्रेन 3 दिसम्बर से आसनसोल से शाम 7.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन रतलाम में रात 10.25 /10.35, दाहोद 11.59 / 12.01 रहेगा। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस 10.30 बजे पहुंचेगी।
BREAKING 2500 VOTE मतगणना में मजदूर संघ आगे

After continuous demand, Railways decided to run this train from Thursday
IMAGE CREDIT: patrika
इंदौर जबलपुर
– ट्रेन नंबर 02291 इंदौर-जबलपुर विशेष ट्रेन 2 दिसंबर से इंदौर से शाम 7.30 बजे रवाना होगी। देवास 7.56 / 7.58, मक्सी 8.48 /8.50 और बेरछा 9.06/9.07 होगा। यह ट्रेन दूसरे दिन 5.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन 02292 जबलपुर-इंदौर विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से जबलपुर से रात 11.30 बजे रवाना होगी। बेरछा अगले दिन सुबह 7.30/7.31, मक्सी 8.00 /8.02) और देवास 8.32/8.34 रहेगा। यह ट्रेन इंदौर 9.35 बजे पहुंचेगी।
गुरुवार को तीन लोगों की हुई थी हत्या – video dailymotion

RAILWAY---ट्रेनों के समय में 1 से आंशिक परिवर्तन
सोमनाथ जबलपुर
– ट्रेन 01463 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 3 दिसंबर से सोमनाथ से सुबह 9.55 बजे रवाना होगी। दाहोद रात 10.23 /10.25, मेघनगर 10.49 /10.51, रतलाम रात 12.40 /12.45, खाचरोद 1.09/1.11, नागदा 1.37 / 1.40, उज्जैन 2.50 /3.00, शुजालपुर 4.46/4.48 और सीहोर 5.27/5.29 होगा। यह ट्रेन 1.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01464 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से जबलपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी। सीहोर रात 8.56/8.58, शुजालपुर 9.42/9.44, उज्जैन 11.55/12.05, नागदा 1.00/1.05, खाचरोद 1.15 /1.17, रतलाम 1.45/1.55), मेघनगर 2.56/2.58, दाहोद 3.22/3.24 रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ शाम 5.55 बजे पहुंचेगी।
BREAKING ग्वालियर दौंड के बीच चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

khirkiya railway station
IMAGE CREDIT: patrika
जबलपुर सोमनाथ
– ट्रेन 01465 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 5 दिसंबर से सोमवार एवं शनिवार को सोमनाथ से सुबह 9.55 बजे रवाना होगी। दाहोद रात 10.23 /१०.25, मेघनगर 11.29 / 11.51), रतलाम रात 12.40 / 12.45, खाचरोद 1.09/ 1.11, नागदा 1.37 /1.40, उज्जैन 2.50 /3.00, शुजालपुर 4.46 /4.48 और सीहोर 5.27 / 05.29 होगा। यह ट्रेन 16.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन 01466 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 4 दिसम्बर से सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर से दिन में 2 बजे रवाना होगी। सीहोर रात 8.56/8.58), शुजालपुर 9.42/9.44), उज्जैन 11.55 / 12.05, नागदा1.00/1.05), खाचरोद 1.15/1.17, रतलाम 1.45 /1.55, मेघनगर 2.56 /2.58, दाहोद 3.22/ 3.24 रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुंचेगी।
मध्यप्रदेश / एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

Construction of railway track from Mathela to Sanawad completed
IMAGE CREDIT: patrika
भिंड रतलाम
– ट्रेन 02125 रतलाम-भिंड विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से रतलाम से शाम 5.25 बजे रवाना होगी। बडऩगर 5.53/ 5.55, फतेहाबाद 6.21/6.23, इंदौर 7.25/7.50), देवास रात 8.28/8.30, उज्जैन 9.40/9.55 और मक्सी 11.18 / 11.20 होगा। यह ट्रेन 9.50 बजे भिंड पहुंचेगी। ट्रेन 02126 भिंड-रतलाम विशेष ट्रेन 2 दिसंबर से भिंड से शाम 5.20 बजे रवाना होगी। मक्सी तड़के 4.15/4.17, उज्जैन 5.02/5.17, देवास 5.53/5.55, इंदौर सुबह 7.00/ 7.25, फतेहाबाद 8.06/8.08 और बडऩगर 8.48/8.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम सुबह 10 बजे पहुंचेगी।
HAPPY NEWS डेमू ट्रेन चलाने के लिए हुई अहम बैठक

After eight months, this train will run on Khajuraho, Chhatarpur route
IMAGE CREDIT: patrika
ग्वालियर रतलाम
– ट्रेन 01125 रतलाम-ग्वालियर विशेष ट्रेन 2 दिसंबर से रतलाम से शाम 5.25 बजे रवाना होगी। बडऩगर शाम 5.53/ 5.55, फतेहाबाद 6.21/6.23, इंदौर 7.25/7.50, देवास रात 8.28/8.30, उज्जैन 9.40/9.55 और मक्सी 11.18/11.20 होगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7.47 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन 01126 ग्वालियर-रतलाम विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से ग्वालियर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी। मक्सी तड़के 4.15/4.17, उज्जैन 5.02/5.17, देवास 5.53/5.55), इंदौर 7.00/7.25, फतेहाबाद 8.06/8.08 और बडऩगर 8.48/8.50 रहेगा। यह ट्रेन रतलाम सुबह 10 बजे पहुंचेगी।
100 प्रतिशत वाईफाई वाला मंडल बनने से दो स्टेशन दूर रतलाम
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.