रतलाम

#Ratlam धोखाधड़ी का नया तरीका, महिला ने एक ही प्लाट दो लोगों को बेच दिया, केस दर्ज

धानासुता रोड स्थित 1400 वर्गफीट भूमि 2010 में बेचने के बाद फिर से 2021 में दूसरे को बेच डाली

less than 1 minute read
May 25, 2023
#Ratlam धोखाधड़ी का नया तरीका, महिला ने एक ही प्लाट दो लोगों को बेच दिया, केस दर्ज

रतलाम. 2010 में जो जमीन बेच कर रजिस्ट्री करवा दी गई और फिर उसका नामांतरण भी करवा दिया गया उसी जमीन को महिला ने दूसरे को 2021 में बेचकर धोखाधड़ी कर दी। जनसुनवाई में मिले आवेदन की गहराई से जांच में साबित होने पर महिला मधु पति अजय गुप्ता निवासी मिट्ठूलाल की गली शास्त्रीनगर के खिलाफ स्टेशन रोड पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

स्टेशन रोड थाने के उपनिरीक्षक आशीष पाल ने बताया आवेदक सुरेश पिता नारायण भटेवरा निवासी महालक्ष्मी नगर एवं प्रकाश पिता द्वारका प्रसाद मालपानी निवासी शास्त्री नगर ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था। इसकी जांच करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता सुरेश भटेवरा एवम् प्रकाश मालपानी ने बताया कि हमने संयुक्त रूप से दलाल अक्षय चपरोट के माध्यम से मधु पति अजय गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर से सर्वे क्रमांक 272/9/1 रकबा 0.160 हेक्टेयर भूमि में भूमि का हिस्सा प्लॉट 4350 फीट (1400 वर्ग फिट) जो धानासुता रोड से हटकर अन्दर स्थित है को 7 लाख रुपये में खरीदा था। इसकी रजिस्ट्री 10 नवंबर 21 को करवाई थी।

पहले ही बिक चुकी थी जमीन
बाद में पता चला कि उक्त सर्व क्रमांक 272/9/1 में से 2850 फीट (1400 वर्ग फीट) भूमि मधु पति अजय गुप्ता ने पूर्व में 23 मार्च 10 को ममता श्रीवास्तव पति भारतसिंह हाडा निवासी डीआरपी लाइन रतलाम को भी बेच कर रजिस्ट्री करवा चुकी है। मधु ने उक्त रकबे में से 2850 फीट (1400 वर्ग फीट) भूमि बेचने के बावजूद पूरा रकब्बा 4350 फीट (2150 वर्ग फीट) भूमि हमें बेच दी। मामला प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का पाए जाने पर मधु गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस स्टेशन रोड पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

Published on:
25 May 2023 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर