रतलाम

VIDEO लूट करने वाले पुलिस की पकड़ में, खुले कई बड़े राज

रतलाम के रावटी में सोमवार को हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ दोनों शातिर बदमाश आ गए है। इनसे रात से पूछताछ जारी है व कई बड़े राज खुल रहे है।

3 min read
Feb 28, 2023
#Ratlam Breaking कोर्ट में वकील ने जज को धमकाया, वकील पर केस दर्ज

रतलाम. रतलाम के रावटी में सोमवार को हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ दोनों शातिर बदमाश आ गए है। इनसे रात से पूछताछ जारी है व कई बड़े राज खुल रहे है। पुलिस के अनुसार लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।

रावटी के सदर बाजार में आभुषण की दुकान चलाने वाले जिले के नामली निवासी सत्यनारायण सोनी के साथ दो लाख की लूट सोमवार शाम करीब 4.14 बजे हो गई। लूट उस वक्त हुई जब सोनी दुकान से अपने घर रतलाम बाइक से जा रहे थे। लूट रावटी - रतलाम के बीच धोलावाड़ घाट पर हुई है। लूट उसी स्थान पर हुई जहां करीब 7 - 8 साल पूर्व एक शिक्षक को लूटने के इरादे से हाथ काट दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार व सैलाना एसडीओपी इडला मौर्य, रावटी व शिवगढ़ थाना प्रभारी दल - बल मौके पर पहुंच गए। लूट करने वाले बाइक से फरार हो गए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है, खबर लिखे जाने तक लूट का माल बरामद नहीं हुआ है। कारोबारी सोनी गंभीर रुप से घायल हो गए व सिर में चार टांके आए है।

बाइक के साथ नीचे गिर गए

पुलिस ने बताया कि सोनी नामली के निवासी है व रावटी के सदर बाजार में दुकान चलाते है। प्रतिदिन की तरह वे दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। इसी बीच बाइक पर दो युवक आए व लाठी से हमलाकर सोनी को घायल कर दिया। अचानक हुए हमले से सोनी घबरा गए व बाइक के साथ नीचे गिर गए। इसके बाद ताबड़तोड़ लाठियों से हमलाकर बैग, मोबाइल, दुकान के लाकर की चाबी आदि के को छिन लिया।

ये था बैग में सोनी के

सोनी ने पुलिस को बताया कि बैग में करीब 1.50 लाख रुपए नगद, करीब 750 ग्राम चांदी भी ले गए। सोनी ने पुलिस को बताया लूट करने वाले दो बाइक पर सवार थे। लाठ से हमलाकर घायल कर दिया व बैग छिन ले गए। रावटी व शिवगढ़ पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पूर्व में भी इसी स्थान पर लूट - 7 - 8 साल पहले हाथ काटकर शिक्षक के साथ लूट की वारदात हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन समय में आदिवासी क्षेत्र में पदस्थ एक शिक्षक बाइक से आ रहे थे तब लूट के इरादे से रोका गया था। जब शिक्षक ने बैग लूटने से रोका था तब ग्रामीणों के अनुसार तलवार से शिक्षक का हाथ काट दिया गया था।

पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

घटना के बाद रावटी से लेकर शिवगढ़ व रतलाम मार्ग के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। पुलिस के अनुसार धोलावाड़ घाट के आसपास जहां - जहां सीसीटीवी कैमरे है उनको देखा जा रहा है। कारोबारी दुकान से जिस स्थान से निकला था, वहां लेकर अन्य स्थान तक के सीसीटीवी कैमरे स्वयं पुलिस अधीक्षक तिवारी दल - बल के साथ खंगाल रहे है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने लूट की घटना करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनके पास से लूट का माल फिलहाल बरामद नहीं हुआ है। देर रात तक माल बरामद किए जाने का दावा पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह तक लूट का माल बरामद किया जा सकता है, लिस को लूट के मामले में अहम सुराग मिले है। पांच टीम बनाई गई है।

IMAGE CREDIT: patrika
Published on:
28 Feb 2023 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर