रतलाम

रतलाम में कोरोना वायरस संदिग्ध महिला की मौत

महाराष्ट्र के मुंबई से मध्यप्रदेश के रतलाम में आई एक महिला की मंगलवार देर रात मौत हो गई। महिला को कोरोना वायरस का संदिग्ध माना गया था व मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। इधर परिवार का आरोप है कि महिला को बेहतर इलाज नहीं मिला इसलिए मौत हुई है।

रतलामMay 27, 2020 / 12:11 pm

Ashish Pathak

यहां बढ़ गए 9 Corona केस,11 साल की किशोरी भी मिली पॉजिटिव

रतलाम. महाराष्ट्र के मुंबई से मध्यप्रदेश के रतलाम में आई एक महिला की मंगलवार देर रात मौत हो गई। महिला को कोरोना वायरस का संदिग्ध माना गया था व मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। इधर परिवार का आरोप है कि महिला को बेहतर इलाज नहीं मिला इसलिए मौत हुई है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि न तो बेहतर तरीके से ऑक्सीजन को लगाया गया, नहीं वेंटीलेटर पर रखा गया। इधर अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को गलत बताया है।
रेलवे का तोहफा : रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव, 24 मई से होंगे लागू

शहर मे 20 मई को टाटा नगर क्षेत्र में एक महिला मुंबई से आई थी। अब महिला की मंगलवार देर रात मौत हो गई। मौत के बाद परिवार के एक तरफ इलाज करने वालों पर आरोप लगाए है दूसरी तरफ अस्पताल का कहना है कि सभी आरोप गलत है व कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। महिला सहित परिवार के सदस्य पति व बेटे को क्वारंटीन किया गया था। अब वे रतलाम में आने के बाद कितनों के संपर्क में आए यह जानकारी लेना शुरू कर दिया गया है। अब महिला का अंतिम संस्कार भी प्रोटोकॉल अनुसार होगा। मृतक के सैंपल लिए गए है। इसकी रिपोर्ट बुधवार देर शाम या गुरुवार सुबह तक आएगी।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

cremation of dead body according to hindu rituals by muslim people
इधर कई क्षेत्र खुल गए
इधर रतलाम में कंटीनमेंट क्षेत्र शिवनगर को खोल दिया गया है। अब रतलाम में कुल 6 कंटीनमेंट क्षेत्र खुलना शेष रह गए है। पूर्व में जो कंटीनमेंट क्षेत्र बनाए गए थे, वे भी खुल गए है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आमजन को बाहर जरूरी कार्य होने पर निकलने की छूट दी गई है। नमकीन कारोबार सहित अन्य सामान होम डिलेवरी हो रहा है।
BREAKING मजदूरों को नहीं चलना होगा अब पैदल, हो गया बड़ा निर्णय

रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला
मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

लॉकडाउन – 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.