भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम न्यायालय के विशेष न्यायाधीश एमएस चंद्रावत ने बुधवार देर शाम ढाई साल पुराने अनुकंपा नियुक्ति पर रिश्वत लेने के मामले में तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मधु गुप्ता को अभियुक्त बनाने के आवेदन पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। कोर्ट ने अभियोजन को निर्देश दिए कि वह सहायक आयुक्त के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्राप्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।