8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Nwes : तापमान रिकार्ड 44 डिग्री पर पहुंचा, रात का तापामन 25.2 डिग्री रहा

गर्मी से बचने के लिए बच्चे त्रिवेणी िस्थत कुंड में पानी में लगा रहे गौते  

2 min read
Google source verification
तापमान रिकार्ड 44 डिग्री पर पहुंचा, रात का तापामन 25.2 डिग्री रहा

तापमान रिकार्ड 44 डिग्री पर पहुंचा, रात का तापामन 25.2 डिग्री रहा

रतलाम। अप्रेल माह में रतलाम जिले में इस बार गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। रतलाम में इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया जबकि रात का तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया है। तापमान में वृद्धि से हर कोई परेशान हो रहा है। गिनती के लोग ही दिन में सड़क पर घूमते नजर आ रहे है।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में दिन का तापमान और बढ़ सकता है। इसके साथ ही रात के तापमान में भी और अधिक वृद्धि की संभावना जताई गई है। आग उगलती इस गर्मी के चलते हर कोई इससे बचने के जतन करते नजर आ रहा है। दिन के समय में लोगों ने घर और दफ्तरों से बाहर निकलना कम कर दिया है। बहुत आवश्यक काम होने पर ही लोग बाहर आ रहे है।


नजर आ रही है। बीते 24 दिनों के दौरान 15 दिन तक दोपहर का तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच बना रहा जिसके चलते कई दिन लू के हालात भी बने रहे। लगातार तपते मौसम के बीच मौसम विभाग को भी लू की चेतावनी जारी करना पड़ी थी। प्रदेश में सबसे अधिक तपने वाले शहरों में रतलाम में भी शामिल हो गया है।

गर्मी से बचने के जतन
आग उगलती इस गर्मी से बचने के लिए हर कोई अपने स्तर पर जतन करता नजर आ रहा है। बाजार में सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचने वालों के द्वारा छतरियां खरीद ली गई है तो छोटे बच्चों के द्वारा सिविक सेंटर िस्थत तरण ताल के साथ त्रिवेणी िस्थत कुंड में भरे पानी में डुबकियां लगाकर गर्मी से राहत ले रहे है।

पेयजल व्यवस्था पर नजर
गर्मी के बढ़ते साथ ही कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम स्वयं अब शहर सहित ग्रामीण अंचलों में पेयजल पर नजर रखने लगे है। कलेक्टर द्वारा हर दिन पेयजल को लेकर समीक्षा की जा रही है। फिलहाल जिन स्थानों पर पानी की किल्लत हो रही है, वहां पर पूर्ति के लिए टैंकर व अन्य स्त्रोतों से इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

लू की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने रतलाम में बढ़ते तापमान के बीच लू की चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी 30 अप्रेल तक लोगों को आग उगलती इस गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने भी 29 और 30 अप्रेल को इसमें कोई अधिक बदलाव होने की आशंका जाहीर की है।