18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में आप भी दिखा सकते हैं ऐसे कमाल…..जानिए कौन है ये….

- क्रिएटीविटी के कारण आजकल काफी चर्चा में है ये लड़की

less than 1 minute read
Google source verification
photo6122997706545801664.jpg

sketches

रतलाम। पूरी दुनिया इस समय कोरोना से लड़ रही है। पीएम मोदी के संदेश के बाद पूरे देश में 5 मई तक लॉकडाउन है। जिसके चलते लोग अपने घरों के अंदर हैं। वहीं बच्चों के स्कूल भी पूरी तरह से बंद हैं, इसलिए वे घर पर रहकर ही ऑनलाइन क्लासें अटेंड कर रहे हैं व नयी-नयी क्रिएटिव चीजें सीख रहे है। इन सबके बीच ही रतलाम की एक किशोरी भी अपनी क्रिएटीविटी के कारण आजकल काफी चर्चा में हैं।

लॉकडाउन में दिखा रही क्रिएटीविटी

रतलाम शहर में रहने वाली इकरा राठौर दसवीं की स्टूडेंट हैं। वे लॉकडाउन का पूरी तरह से इस्तेमाल करके अपनी स्कैचिंग की कला से सबको आकर्षित कर रही हैं। वे लॉक डाउन में अपने घर पर रहकर आर्ट के माध्यम से कई बड़े लोगो के स्कैच बना रही है।







आपको बता दें कि अब तक वो फ़िल्म स्टार प्रभास, रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, एसपी गौरव तिवारी सहित देवी देवता के स्कैच बना चुकी है। उनकी स्कैचिंग इतनी शानदार है कि लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे। यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया पर भी इकरा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।