OHE line Ratlam - मध्यप्रदेश में कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश के तीन जिलों में बारिश हो रही है।
OHE line Ratlam - मध्यप्रदेश में कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश के तीन जिलों में बारिश हो रही है। इस बीच रतलाम में आंधी के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ओएचई लाइन टूट गई। इससे रतलाम रेल मंडल में ट्रेनें थम गईं। यहां के गौतमपुरा बड़नगर ट्रैक पर पेड़ गिरने से महू रतलाम पैसेंजर ट्रेन को गौतमपुरा में ही रोक दिया गया है। आंधी के साथ तेज बारिश के बीच एक पेड़ गिरा जिससे ओएचई लाइन टूट गई। ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया। महू से रतलाम आने वाली पैसेंजर ट्रेन को गौतमपुरा में खड़ा किया गया है।
रतलाम में सुबह से तपती गर्मी के बाद धीरे धीरे बादल की गरज चमक शुरु हुई। बिजली चमकने लगी और तेज हवाओं के साथ पानी गिरने लगा। रतलाम शहर सहित ग्रामीण अंचल में शाम पांच बजे से तेज आंधी और गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की शुरुआत हो गई। शहर में कई स्थानों पर पेड़ उखडऩे के साथ बिजली के पोल गिरने के भी समाचार हैं। इस कारण बिजली सप्लाय भी बंद हो गई।
इधर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से बड़नगर पीर झालर रेलवे लाइन पर आवागमन बाधित हो गया है।