18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन-इंदौर रेल ट्रैक डबलीकरण पूरा, 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

लंबे समय से चल रहा बरलई से लक्ष्मीबाई नगर के बीच दोहरीकरण का काम पूरा हुआ..

less than 1 minute read
Google source verification
rail_track.jpg

रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत बीते लंबे समय से चल रहा रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। उज्जैन-देवास-इंदौर खंड के बीच बरलई से लक्ष्मीनगर तक ये दोहरीकरण का काम किया जा रहा था। ट्रैक के डबलीकरण का काम पूरा होने के बाद अब गुरुवार को इस ट्रैक पर 120 किमी की रफ्तार से निरीक्षण यान दौड़ाकर ट्रायल रन किया जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो फिर जल्द ही इस ट्रैक पर तेज रफ्तार से ट्रेन चलाई जाएंगी जिसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को होगा।

27 किमी. रेलवे ट्रैक पर हुआ दोहरीकरण
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के बरलई से लक्ष्मीबाई नगर तक कुल 27 किलोमीटर रेल खंड में दोहरीकरण का कार्य किया गया है। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक रेलवे ट्रैक, पुल, पुलिया सभी की जांच की जाएगी। इसके अलावा इंटरमीडिएट स्टेशन से मध्य गति की मोटर ट्रॉली के साथ निरीक्षण होगा। इस निरीक्षण को लेकर रेलवे द्वारा आम जनता को सुबह से लेकर देर रात तक रेल लाइन के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है। पालतू पशुओं को भी इस क्षेत्र से दूर रखने को कहा गया है।


यह भी पढ़ें- Success Story : लाखों का पैकेज छोड़ पहले अटेम्पट में शिवांगी बनीं MPPSC टॉपर

ट्रैक दोहरीकरण के कारण लगा था ब्लॉक
यहां ये भी बता दें कि रेलवे ट्रैक के डबलीकरण के चलते इस ट्रैक पर लंबे समय से रेलवे ने ब्लॉक लगाया था जिसके कारण कई ट्रेनों का रूट बदलकर उन्हें फतेहाबाद लाइन से चलाया जा रहा था। तो वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था। अब ट्रैक का निरीक्षण होने के बाद प्रभावित ट्रेनों को एक बार फिर से सुचारू रूप से इस ट्रैक से चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कार रिवर्स की फिर युवती को कुचलते हुए रईसजादा हुआ फरार, देखें वीडियो