8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO बदलते दौर में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

MP के रतलाम में युवा दिवस बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया।

3 min read
Google source verification
ratlam latest news

ratlam latest news

रतलाम. बदलते दौर में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। युवा बदलते भारत की तस्वीर है। युवाओं ने ठान लिया तो रेलवे में लंबे समय से जो मांग लंबित है, उनका समाधान कुछ ही दिन में हो जाएगा।

यह बात राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर बुधवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने कही। मंडल मंत्री नागर ने कहा युवाओं का संगठन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह दौर युवाओं का है उन्हें अपनी उर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। युवा जहां भी रहे, उनको संगठन के लिए निस्वार्थ कार्य करना चाहिए। हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आगे बढ़ाना है और उनके पदचिन्हों पर चलकर संगठन और समाज को मजबूत बनाना है। इस अवसर पर संयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गड़वानी, युवा समिति सचिव गौरव संत, प्रवक्ता गौरव दुबे, शाखा सचिव विकास बडोले, राजेंद्र चौधरी, गौरव ठाकुर, अशोक टंडन, अमित चौहान, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

IMAGE CREDIT: patrika

श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना 125 वर्ष पूर्व की

श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना 125 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद ने देखी थी। अब यह विचार साकार होते दिख रहे है। यह बात राष्ट्रीय युवा दिवस के दौरान स्वामी विवेकानंद की जयंती अवसर पर बुधवार को मप्र जनअभियान परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में अतिथियों ने व्यक्त किए। आयोजन में स्वामी विवेकानंद के दर्शन, सिद्वांत, अलौकिक विचार, और उनके आदर्शो तथा आत्मनिर्भर भारत पर अतिथियों ने विचार प्रकट किए। इस दौरान कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरीत करते हुए सम्मान किया गया।

आयोजक परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया मुख्य अतिथि महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान अध्यक्ष भरत बैरागी, मुख्य वक्ता केंद्रीय एमआईडीएच कमेटी सदस्य अशोक पाटीदार, अध्यक्षता सेवानिवृत नायक भारतीय सेना कैलाश निनामा, विशेष अतिथि समाजसेवी गोंविद काकानी, राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान मोहनलाल मुरलीवाला, सेवा भारती पूर्ण कालिका पार्थसारथी, समाज सेवी सुनीता छाजेड, पंतजलि युवा भारत राज्य प्रभारी प्रेमरामपुनिया उपस्थित रहे। संचालन लोकेश शर्मा भुतेडा के द्वारा किया गया, आभार युवराज सिंह पंवार ने माना।

युवाओं को लडऩे आगे आना होगा

वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा बुधवार को युवा दिवस पर दिनभर कई आयोजन किए गए। इसमे मंडल कार्यसमिति बैठक, युवाओं का जोनल सेमिनार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुआ। इसके अलावा शाम को युवाओं को एकत्रित कर आयोजन हुआ। इसमे अतिथि ने कहा कि युवाओं को अपनी लड़ाई लडऩे स्वयं ही आगे आना होगा।

युवाओं ने ही आगे आकर नेतृत्व

यूनियन प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया यूनियन कार्यालय पर श्रम संगठन एवं सीटू के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने अतिथि के रुप में कहा कि आजादी से लेकर इसके बाद का इतिहास युवाओं के ही संघर्ष का है। राष्ट्र पर जब - जब विपदा आई है, युवाओं ने ही आगे आकर नेतृत्व संभाला है। रेलवे में कई मांग को लेकर लड़ाई चल रही है व युवाओं को ही आगे आकर इसका नेतृत्व करना होगा। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। संचालन यूनियन मंडल मंत्री मनोहर बारोठ ने किया। इस अवसर संगठन के युवा सचिव रोहित देशबंधु, बेनी प्रसाद व गोरव सांगते ने संबोधित किया। इस अवसर पर मंडली पदाधिकारी शैलेश तिवारी, नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरिश चांदवानी सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।

IMAGE CREDIT: patrika