23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपीई किट पहनकर सात फेरे, पंडित और बाराती भी पीपीई किट में हुए शामिल

नवदंपति के साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पहन रखी थी पीपीई कीट, पंडित ने पीपीई कीट में पूरी कराई रस्म।

2 min read
Google source verification
ppe_kit_weeding_1.jpg

रतलाम. कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया इस समय हलाकान है। हर कोई इसकी वजह से दहशत में है। शादियां भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रही है। इसी बीच एक खुशखबर सामने आई जब दूल्ह और दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर शादी के न केवल सात फेरे लिए वरन पूरी रस्म भी अदा की। शादी के कार्यक्रम को संपन्न कराने वाले पंडित से लेकर दोनों परिवारों के लोग पीपीई किट में ही पूरे समय नजर आए। यह नजारा गांधीनगर स्थित एक मैरिज हाल में सोमवार को देखने को मिला। इस काम में नायब तहसीलदार नवीन गर्ग और पुलिस की टीम पूरे समय नजर रखी और उनकी वजह से ही यह शादी संभव हो पाई।

दरअसल आकाश पिता श्यामलाल की शादी संजना पिता हरिशंकर वर्मा से तय हो गई थी। दोनों की शादी 26 अप्रेल को होना तय होने के बाद पिछले 14 अप्रेल को दूल्हा आकाश कोरोना पाजिटिव निकल गया। इससे मामला गड़बड़ हो गया। कम से कम १४ दिन तक होम क्वारंटिन रहने के बाद ही कोई व्यक्ति बाहर आ सकता है। नायब तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि शादी होने वाली है वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक सारी तैयारियां हो चुकी थी किंतु जब परिजनों से चर्चा की गई तो पता चला कि इनके परिवार में कोई बुजुर्ग ऐसे हैं जो बहुत गंभीर हैं। उनके जीवित रहते ही शादी करना परिवार की मजबूरी थी तो हमने सभी को पीपीई कीट पहनकर शादी करने के लिए उन्हें अनुमति देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।

Must see: MP के इस इलाके में घुली केसर की महक

अधिकारियों की सहमति के बाद मैरिज हाल में ही परिजनों, दूल्हा और दुल्हन के साथ ही अन्य लोगों को पीपीई किट पहनकर शादी की इजाजत दी गई। दोनों परिवारों ने शादी करने के लिए पीपीई कीट पहनकर शादी की पूरी रस्म अदा करने के लिए तैयारी की। यही नहीं शादी में आने वाले हर शख्स, पंडित आदि को भी पीपीई कीट पहनाकर यह शादी सोमवार को विधिवत संपन्न करवा दी गई।

प्रशासन को शिकायत की तो पहुंचे नायब तहसीलदार
गांधी नगर स्थित जमना गेस्ट हाउस में आकाश का विवाह हो रहा था। इसे लेकर किसी ने शिकायत जिला प्रसासन को कर दी। इस पर नायब तहसीलदार नवीन गर्ग और पुलिस टीम पहुची। उन्होंने भी पीपीई कीट में शादी की रस्म पूरी करवाने में ओृौर पीपी किट पहना फेरे कराए।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

परिवार में बहुत बुजुर्ग की तबीयत ठीक नहीं थी
जिनके यहां शादी होना था उनके परिवार में कोई बुजुर्ग थे और उनकी तबीयत ऐसी नहीं थी कि वे ज्यादा दिन निकाल सके। परिजनों से चर्चा के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया। दूल्हा 14 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव आया था और 26 अप्रेल तक 13 दिन हो चुके थे। कोई सिम्टम भी उसे नहीं था फिर भी इन्हें पीपीई कीट पहन कर शादी करवाने को अनुमति दी गई और शादी हो गई।

Must see: एक क्लिक करके जानें अपनी RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट