4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली- द कन्क्लूजन: ये है ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ का जवाब!

कट्टपा ने बाहुबली को क्यो मारा, इस सवाल का जवाब मिलने वाला है। वर्ष 2017 में 28 अप्रैल को इस सवाल का जवाब हर किसी को मिल जाएगा। बता दे की इस फिल्म का एमपी से सीधा कनेक्शन हैं।

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Aug 17, 2016

bahubali-2

bahubali-2

रतलाम। 'कट्टपा ने बाहुबली को क्यो मारा' इस सवाल ने जितनी चर्चाएं बटोरी थी, शायद ही किसी इंडियन फिल्म की समाप्ति पर ऐसी क्युरेसिटी रही हो...लेकिन अब इस सवाल का जवाब मिलने वाला है।

2017 में 28 अप्रैल को फिल्म की रिलीज के साथ इस सवाल का जवाब हर किसी को मिल जाएगा। इन दिनों बाहुबली फिल्म के सेकंड पार्ट 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' पर मेकर्स काम कर रहे हैं। फिल्म को लेकर पत्रिका से फिल्म की डबिंग कोर्डिनेटर अल्पना उपाध्याय ने विभिन्न पहलुओं पर बात की।

कई भाषाओं में रिलीज होगी 'बाहुबली पार्ट 2'
अल्पना ने बताया कि तेलगु फिल्म 'बाहुबली' को मूल संस्करण के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया था और अब ऐसे ही 'बाहुबली-द-कन्क्लूजन' को भी अलग-अलग भाषाओं में लाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि हिंदी में यह फिल्म थोड़ी देरी से आई थी, लेकिन जब आई तो फिल्म ने बॉक्सऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे।




फिल्म से ज्यादा कटप्पा की चर्चा
फिल्म के अंत में कटप्पा बाहुबली को मार देता है और यही फिल्म का टॉकिंग प्वाइंट बन गया। 'कट्टपा ने बाहुबली को क्यो मारा' इस पर जितने जोक्स वायरल हुए उतनी ही खबरें भी बनी। यही वजह है कि फिल्म के सेकंड पार्ट को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं।

एक ही दिन पूरे भारत में रिलीज होगी फिल्म
इन दिनों 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है। धर्मा प्रोडक्शन ने भी इस बात की घोषणा कर दी है कि 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' को हिंदी में भी 28 अप्रैल को ही जारी किया जाएगा। अन्य भाषाओँ में भी फिल्म के मेकर्स इसी दिन फिल्म को लाने की तैयारी में हैं, हालांकि अभी पोस्ट प्रोडक्शन और काफी शूटिंग बाकी है।

ये है फिल्म का एमपी से कनेक्शन
इस फिल्म के पहले भाग को हिंदी में लाने के लिए एमपी के रतलाम की अल्पना उपाध्याय ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के माध्यम से हिंदी में डब करवाया था। अल्पना के अनुसार इस समय पहला लक्ष्य फिल्म को समय पर पूरा करना व एडिंटींग पार्ट को लेकर है। इसके बाद इसको हिंदी में डब किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था तब उनका जवाब था- 'बस थोड़ा और इंतजार कर लीजिए, इसका जवाब आप फिल्म देखकर पाएंगे तो ज्यादा मजा आएगा!'