2017 में 28 अप्रैल को फिल्म की रिलीज के साथ इस सवाल का जवाब हर किसी को मिल जाएगा। इन दिनों बाहुबली फिल्म के सेकंड पार्ट 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' पर मेकर्स काम कर रहे हैं। फिल्म को लेकर पत्रिका से फिल्म की डबिंग कोर्डिनेटर अल्पना उपाध्याय ने विभिन्न पहलुओं पर बात की।
कई भाषाओं में रिलीज होगी 'बाहुबली पार्ट 2'
अल्पना ने बताया कि तेलगु फिल्म 'बाहुबली' को मूल संस्करण के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया था और अब ऐसे ही 'बाहुबली-द-कन्क्लूजन' को भी अलग-अलग भाषाओं में लाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि हिंदी में यह फिल्म थोड़ी देरी से आई थी, लेकिन जब आई तो फिल्म ने बॉक्सऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे।