6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home Buyers की बढ़ेगी सहूलियत, एक ही प्लेटफाॅर्म पर आएंगे सभी राज्यों के RERA

Home Buyers, बिल्डर्स को मिलेगी सहूलियत। 36 राज्यों व यूनियन टेरिटरी में से 30 में RERA लागू।

2 min read
Google source verification
RERA

Home Buyers की बढ़ेगी सहूलियत, एक ही प्लेटफाॅर्म पर आएंगे सभी राज्यों के RERA

नई दिल्ली। घर खरीदारों को केंद्र सरकार एक बड़ी सहूलियत देने जा रही है। केंद्र ने प्लानिंग की है कि सभी राज्य व यूनियन टेरिटरीज के रियल एस्टेट रेगयुलेटरी अथॉरिटी ( Real Estate Regulatory Authority ) को एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे घर खरीदार, बिल्डर्स और संबंधित प्राधिकरणों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी राज्यों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

हाउसिंग एंड अर्बन मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि इस कदम से रियल एस्टेट कानून भी पहले की तुलना में मजबूत हो सकेगा। अभी 36 राज्यों और यूनियन टेरिटरी में से 30 में रेरा लागू है। पूर्वोत्तर के चार राज्यों में रेरा बनाने की पहल चल रही है।


एक जगह सभी राज्यों की जानकारी

रियल एस्टेट ( रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट ) अधिनियम 2016 ( RERA Act ) के तहत सभी राज्यों के लिए रियल एस्टेट नियामक रेरा का गठन करना अनिवार्य है ताकि घर खरीदारों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके और उन्हें कानूनी रूप से सुरक्षा मिल सके। मिश्रा ने कहा, "हम एक कॉमन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने पर काम कर रहे हैं ताकि इस प्लेटफॉर्म पर सभी राज्यों और यूनियन टेरिटरी यहां अपने विचार एक्सचेंज कर सकेंगे और उनसे संबंधित जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी।।"


एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे रेरा के सभी मामले

मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदार क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने प्रोजेक्ट को रेरा के अंतर्गत रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। बता दें कि इस योजना के तहत घर खरीदार को 2.67 लाख की ब्याज छूट मिल सकती है। मिश्रा ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के बन जाने के बाद किसी एक राज्य का रेरा अन्य राज्यों के मामलों को पढ़ व समझ सकता है। यह सुविधा होम बायर्स और बिल्डर्स को भी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें -

होम बायर्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ रेरा

प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) की चौथी वर्षगांठ पर जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि अभी तक 42,000 प्रोजेक्ट्स को रेरा के अंतर्गत रजिस्टर किया जा चुका है। इसके साथ ही 32,000 रियल एस्टेट एजेंट्स का भी रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जहां भी केंद्रीय रियल एस्टेट कानून लागू किया गया है, वहां होम बायर्स को बड़ी सहूलियत मिली है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.