29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट: जेडीए की प्लानिंग पर सरकार ने अब की घोषणा

द्रव्यवती नदी (अमानीशाह नाला) प्रोजेक्ट के 30 किलोमीटर लम्बाई में स्मार्ट कॉरिडोर विकसित करने की प्लानिंग जेडीए पहले ही कर चुका है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Feb 14, 2018

Dravyavati River Project

द्रव्यवती नदी (अमानीशाह नाला) प्रोजेक्ट के 30 किलोमीटर लम्बाई में स्मार्ट कॉरिडोर विकसित करने की प्लानिंग जेडीए पहले ही कर चुका है।

सरकार ने बजट में की घोषणा

सरकार ने बजट में अब घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट में बायसाइकिल शेयरिंग सिस्टम, स्मार्ट लाइट, वाईफाई हॉट—स्पॉट, एनवायरमेंटल सेंसर, स्मार्ट बिन सहित अन्य सुविधाएं साथ होंगी। इस पर करीब 50 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होंगे। पिछले दिनों हुई कार्यकारी समिति की बैठक में इस पर मंथन हो चुका है। इस दौरान टाटा प्रोजेेक्ट्स को बिना टेंडर के ही काम देने की भी चर्चा चली। हालांकि, अभी हुआ कुछ नहीं।

यूं बनेगा स्मार्ट कॉरिडोर
एरिया : विद्याधर नगर में मजार डेम से जगतपुरा के पास रामचन्द्रपुरा के बीच 30 किलोमीटर दूरी।
स्मार्ट सुविधाएं : बायसाइकिल शेयरिंग स्कीम के तहत 100 से ज्यादा साइकिल होंगी, जिसे 30 किलोमीटर दूरी में किसी भी जगह छोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा 18 जगह वाईफाई हॉट—स्पॉट, 10 हिस्सों में एनवायरमेंटल सेंसर लगेंगे। 100 स्मार्ट बिन लगाए जाएंगे, जिसमें सेंसर लगे होंगे। 80 प्रतिशत कचरा होने पर नॉक सेंटर में स्वत: अलर्ट हो जाएगा, जिससे की समय पर उसे खाली किया जा सके। यानि, रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। 1800 वालमार्ट लाइट लगाई जाएंगी।


तंगी में जेडीए की तिजोरी में आए 55 करोड़ रुपए
लम्बे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेडीए की तिजोरी में एक साथ 55 करोड़ रुपए आएंगे। जेडीए ने सोमवार को जगतपुरा, रामचन्द्रपुरा में एक भूखंड करीब 55 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया। द्रव्यवती नदी के पास इस भूखंड का क्षेत्रफल 25800 वर्गमीटर है। इसके लिए ऑफलाइन बोली लगाई गई, जिसमें 10 जने शामिल हुए। अभी तक ऐसे बड़े भूखंडों की नीलामी ऑनलाइन की जाती रही है। बताया जा रहा है कि जेडीसी वैभव गालरिया के प्रयासों से ऐसा हो पाया है। उन्होंने वित्त शाखा से जुड़े अधिकारियों से लगातार समन्वय किया। इसके बाद बड़ी प्रोपर्टी नीलामी की जा सकी है। बोली की दर करीब 22 हजार रु. प्रति वर्गमीटर रही।

Story Loader