उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे बैंगन-आलू की सब्जी, जानिए बनाने की ये नई विधि
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 04:30:01 pm
बैंगन की सब्जी को देखते ही बच्चे और बड़े दोनों ही खाने में नाक-भौं सिकोड़ते हैं। लेकिन इस बार इस बार हम आपको जो सिंपल सी रेसिपी बता रहे हैं उससे बनाकर देखें।


aloo baingan ki sabji
Aloo Baingan ki Sabji : अक्सर लोगों को घर में रोज बनने वाली सब्जी पसंद नहीं आती जिस वजह से घर में खाना बनाने वाली महिलाएं सोच में पड़ जाती हैं। उनका सोचना होता है कि हर दिन नया क्या बनाएं। लेकिन आप चाहें तो बस रोजमर्रा की सब्जी को थोड़ी सी मेहनत करके अलग स्वाद का आनंद उठा सकते हैं। बैंगन की सब्जी को देखते ही बच्चे और बड़े दोनों ही खाने में नाक-भौं सिकोड़ते हैं। लेकिन इस बार इस बार हम आपको जो सिंपल सी रेसिपी बता रहे हैं उससे बनाकर देखें। इस सब्जी को बच्चे हो या बड़े सब उंगलिया चाट चाट कर खाएंगे।