Wagner Group: बगावती येवगेनी प्रिगोझिन ने ये खाना खिलाकर जीता था पुतिन का दिल, बनाता था इतना टेस्टी हॉट डॉग
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 04:38:16 pm
रूस में बगावत करने वाला येवगेनी प्रिगोझिन हॉट डॉग बनाता था और अपने रेस्टोरेंट का खाना खिलाकर उसने पुतिन का जीता था।


yevgeny prigozhin Hot Dog Cook
रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप (Russia Private Army Wagner Group) के मालिक येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के ही खिलाफ बगावत कर दी है। प्रिगोझिन ने रूसी सेना के मुख्यालय रोस्तोव ऑनडॉन पर कब्जे के लिए अपने लड़ाकों को भेजा है। हालांकि, येवगेनी प्रिगोझिन की बगावत के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी है और प्रगोझिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आपको बता दें कि येवगेनी एक समय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सबसे खास रहा है और अब खुलकर रूसी नेतृत्व पर सवाल उठा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रिगोझिन कौन है और कैसे एक हॉट डॉग का स्टॉल लगाने से शुरुआत कर एक प्राइवेट आर्मी का मुखिया कैसे बन गया।