6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के मौसम में दोगुना हो जाएगा मजा, ऐसे बनाकर खाएं दाल के क्रिस्पी कटलेट

बारिश के मौसम में पकौड़ों की काफी याद आती है। चाय के साथ गरमा गर्म पकौड़े सभी को पसंद आते हैं। ऐसे में यदि आप कुछ हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन खोज रहे हैं तो दाल से बने कटलेट बेस्ट रहेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jun 26, 2023

crispy_mix_dal_vada.png

crispy mix dal vada

बारिश के मौसम में पकौड़ों की काफी याद आती है। चाय के साथ गरमा गर्म पकौड़े सभी को पसंद आते हैं। ऐसे में यदि आप कुछ हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन खोज रहे हैं तो दाल से बने कटलेट बेस्ट रहेंगे। बच्चे हो या बड़े, सबको ये कटलेट पसंद आएंगे। प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर दाल की मदद से इन कटलेट को तैयार करें। अरहर की दाल को अक्सर घर में कम पसंद किया जाता है तो आप चाहें तो इस कटलेट में अरहर की दाल को चने की दाल के साथ मिक्स कर बना सकती है। तो आइए जानते हैं इसें बनाने की रेसिपी।

यह भी पढ़ें : 1 साल से छोटे बच्चों को कभी नहीं खिलाएं ये 7 चीजें, होता है इतना बड़ा नुकसान

क्रिस्पी कटलेट बनाने के लिए सामग्री (crispy mix dal vada ingredients)
आधा कप चने की दाल
तीन चम्मच अरहर की दाल
एक कप उड़द की दाल
1 कप पालक कटा हुआ
धनिया की पत्तियां कटी हुई
प्याज बारीक कटा हुआ
करी पत्ता
दो हरी मिर्च
एक चम्मच सौंफ
एक चुटकी हींग
नमक स्वादनुसार
चावल का आटा

यह भी पढ़ें : कद्दू की सब्जी पसंद नहीं तो अचार बनाकर खाएं, जानिए आसान विधि

दाल कटलेट बनाने की विधि (crispy mix dal vada recipe)
कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल, अरहर दाल और उड़द की दाल को अच्छी तरह से धो लें। फिर इसे पानी में करीब दो से तीन घंटे के लिए भिगो दें। जब ये भीग जाएं तो इसका पानी छान लें। ग्राइंडर में डालकर बिना पानी के इन सारी दाल को मिक्स कर दरदरा पेस्ट तैयार कर लें।

यह भी पढ़ें : आम के शौकीन लोगों के लिए लजीज चीज है मैंगो रसगुल्ला, जानिए कैसे बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

इसके बाद पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लें। इस पर चावल का आटा डालें और मिक्स करें। साथ में बारीक कटे पालक के पत्ते, धनिया का पत्ता, हींग, नमक, सौंफ, लाल मिर्चए हरी मिर्च, प्याज डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद हाथों में तेल लगाएं और इस पेस्ट को मिक्स करने के बाद छोटे आकार के बॉल बनाएं। फिर इन्हें उंगलियों की मदद से चपटाकर कटलेट का शेप दें। आप चाहें तो इन्हें तेल में डीप फ्राई करें या फिर 200 डिग्री सेल्सियस पर इसे बेक भी किया जा सकता है। बस रेडी हैं गर्मागर्म चाय के साथ क्रिस्पी कटलेट।