23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chicken Tikka Masala Recipe: ऐसे बनाएं स्वादिष्ट चिकन टिक्का मसाला

Chicken Tikka Masala Recipe: चिकन टिक्का मसाला के नाम पर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। इसका स्वाद इतना टेस्टी होता है कि इसको खाने से मन ही नहीं भरता। चिकन टिक्का मसाला मसालेदार करी सॉस में भूना हुआ चिकन टिक्का से युक्त एक व्यंजन है।

less than 1 minute read
Google source verification
chicken.jpg

नई दिल्ली। Chicken Tikka Masala Recipe: चिकन टिक्का मसाला के नाम पर हर किसी के मुंह में पानी आ जाती है। इसका स्वाद बहुत ही टेस्टी होता है। इस व्यंजन को ग्रेट ब्रिटेन में रहने वाले दक्षिण एशिया के रसोइयों द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था। चिकन टिक्का मसाला के लिए यह एक आसान रेसिपी है। चिकन को दही और मसालों में मैरीनेट किया जाता है और फिर टमाटर क्रीम सॉस में परोसें जाता है। यह एक घंटे से भी कम समय में तैयार हो जाता है। तो अब बनाते है टेस्टी चिकन टिक्का मसाला।

चिकन के लिए सामग्री -

टिक्का मसाला सॉस के लिए -

चिकन तैयार करें -

चिकन को मैरीनेट करे -

चिकन पकाएं -

मसालों को भूनें -

चटनी बनाएं -

सॉस को उबाल लें -