
Daal Makhani Recipe in Hindi
Daal Makhani : अगर आप भी अपनी पसंदीदा दाल मखनी खाने के लिए किसी होटल या रेस्तरां जाते हैं तो अब इसकी जरूरत नहीं। क्योंकि आप घर में ही ऐसी स्वादिष्ट दाल मखनी बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। यह दाल मखनी इतनी टेस्टी बनेगी कि इसें खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएं। हालांकि, इस होटल स्टाइल दाल मखनी (Hotel Style Daal Makhani) को तैयार करने में थोड़ा वक्त तो लगता है लेकिन स्वाद गजब का आता है। ऐसे में आइए जानते हैं घर पर ही होटल स्टाइल में दाल मखनी बनाने की विधि।
दाल मखनी बनाने के लिए सामग्री (Daal Makhani Ingredients)
1 कप रात भर भीगा हुआ उड़द दाल
1 कप रात भर भीगा हुआ लाल राजमा
1 कप क्यूब में कटे प्याज
1 कप पेस्ट बना लेना टमाटर
एक चौथाई छोटी चम्मच हल्दी
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
1 छोटी चम्मच लहसून का पेस्ट
1 छोटी चम्मच जीरे के बीज
1 बड़ी चम्मच सरसों का तेल
1 बड़ी चम्मच सूरजमुखी का तेल
जरूरत के अनुसार नमक
3 हरी मिर्च
1 बड़ी चम्मच फ्रेश क्रीम
होटल स्टाइल दाल मखनी बनाने की विधि (Daal Makhani Recipe)
-सबसे पहले कुकर गर्म करें और उसमें काली साबुत उड़द दाल, राजमा डालकर पानी डालें और उबलने दें। एक बार जब पानी उबलना शुरू हो जाए तो इसमें नमक, हल्दी और सरसों का तेल मिला दें। दाल को धीमी आंच पर 7 से 8 सीटी आने तक पकाएं।
-इसके बाद एक अलग पैन में तेल डालें और इसे गर्म होने दें। गर्म तेल में पिसा हुआ लहसुन, अदरक का पेस्ट डालें और इसे 20-30 सेकंड तक भूनें। अब कड़ाही में सूखा प्याज डालें और इसे सॉटे करें। इसमें जीरा मिलाएं और तब तक भूनें जब तक प्याज सुनहरा भूरा न हो जाए।
-इसके बाद भुनी हुई सामग्री में टमाटर प्यूरी डालें और 3-4 मिनट तक पकाएं। अब हरी मिर्च, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालें और 2 मिनट तक पकाएं जब तक तेल अलग न हो जाए। जब मसाला तैयार हो जाए तो गैस को बंद कर दें।
-इसके बाद दाल में 7-8 सीटी आ जाने के बाद कुकर का ढक्कन हटा दें और पके हुए मसालों में दाल को डाल दें। यदि आप पसंद करते हों तो दाल में मक्खन को मिला दें। इससे दाल में अधिक स्वाद आ जाता है।
-लो जी, अब आपकी स्वादिष्ट होटल स्टाइल दाल मखनी तैयार है। ऊपर से थोड़ा-सा क्रीम और मक्खन डालकर सजाएं और इसे गर्मा गर्म रोटी, चपाती या पराठे के साथ सर्व करें।
Published on:
27 Jun 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरैसिपीज
ट्रेंडिंग
