6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीता फुटबाॅल खिताब

भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित बीसीएल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के मेगा फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल बालिका वर्ग में विजेता बना है। उसने फाइनल में डीपीएस को हराया।

2 min read
Google source verification
news

आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीता फुटबाॅल खिताब

भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित बीसीएल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के मेगा फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल बालिका वर्ग में विजेता बना है। उसने फाइनल में डीपीएस को हराया। बालक वर्ग में एसवी ने एसपीएस गांधीनगर को 5-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। बालिका वर्ग के फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस भोपाल को 2-0 से परास्त किया। पुरस्कार वितरण एडीजी मनीष शंकर शर्मा और द्रोणाचार्य अवार्डी क्रिकेट प्रशिक्षक डाॅ. संजय भारद्वाज ने किया।

बीडीसीए ने आगामी सीजन के लिए बनाई चयन समितियां

भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन बीडीसीए की ओर से आगामी सत्र के लिए चयन समितियां घोषित की गई हैं। सचिव रजत मोहन वर्मा ने बताया कि सभी वर्गों की चयन समितियां संघ के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने घोषित की। समिति में शहर के वरिष्ठ क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। इसमें सीनियर ग्रुप में प्रदीप देशमुख चेयरमैन बनाए गए हैं। जबकि अथर अहमद, इकबाल सिद्दकी, ब्रजेश सिंह तोमर ‘ओमी’, डॉ. अभय दातार, ललिता हासवानी सदस्य बने हैं। अंडर-23 ग्रुप में जुनेद किदवई चेयरमैन, महेन्द्र सातोकर, एलएस गिल, समीर कुरैशी, महेंद्र शर्मा (सीहोर), ममता शर्मा सदस्य रहेंगी। अंडर 19 ग्रुप में शान्ति कुमार जैन चेयरमैन बने। जबकि दिलीप अवस्थी, असद बेग, मुजीबउद्दीन, संजीव सक्सेना, आरती यादव सदस्य हैं। अंडर 16 ग्रुप में अविनाश पाठक चेयरमैन, अरविन्द वर्मा, जावेद हमीद, केजी शर्मा, मनीष शुक्ला, अनामिका सिंह सदस्य बनाई गई हैं। इसी प्रकार अंडर -14 ग्रुप में राजीव सक्सेना चेयरमैन, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अजय डेविड, अमिताभ वर्मा, नागेंद्र लोधी, निधि तिवारी सदस्य बनाई गई हैं। बालक वर्ग की सभी टीमों के चयन के लिए प्रदीप देशमुख व सीएस धाकड़ को संयोजक बनाया है जबकि बालिकाओं की टीमों के चयन के लिए तनवीर कुतुबी एवं सीएस धाकड़ संयोजक होंगे।

सीनियर टीम की चयन ट्रायल 14 सितंबर को
भोपाल सीनियर टीम की चयन ट्रायल 14 सितंबर को ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहां से चयनित टीम जे एन भाया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाडि़यों को सुबह 8 बजे तक अपनी उपिस्थति दर्ज करानी होगी। ट्रायल सफेद पोषाक में आयोजित किया जाएगा।