6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल को पुरुष और इंदौर को महिला वर्ग का खिताब

9वीं स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंटल स्टेट चैंपियनशिप

less than 1 minute read
Google source verification
sports news

9वीं स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंटल स्टेट चैंपियनशिप

भोपाल. 9वीं स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंटल स्टेट चैंपियनशिप के तहत टेबल टेनिस का महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब इंदौर ने जीता। उपविजेता लोक शिक्षण संचालनालय रहा। तीसरा स्थान जबलपुर संभाग को मिला। पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप भोपाल संभाग ने जीती। जबलपुर संभाग उपविजेता बना। तीसरे स्थान पर नर्मदापुरम रहा। महिला वर्ग सिंगल्स फाइनल में नीता वैष्णव ने उत्तरा पानसे को हराया। जबकि पुरुष सिंगल्स में संदीप मिश्रा ने प्रशांत महंत को हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

राहुल और अमन ने जीते कराते में गोल्ड मेडल
भोपाल. शहर के राहुल गिरी और अमन सिंह तोमर ने मुंबई में आयोजित 28वीं डब्ल्यूएफएसको यूरो-एशिया इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते है। अमन सिंह ने कुमिते स्पर्धा में गोल्ड और काता में भी गोल्ड मेडल जीते हैं। अमन ने पहले राउंड में नेपाल के प्रतिद्वंवद्वी और दूसरे में दक्षिण अफ्रीका और तीसरे राउंड में केन्या के प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया। इसी प्रकार राहुल गिरी ने कुमिते में गोल्ड और कुमिते में ब्रोंज मेडल जीता। उन्होंने श्रीलंका और केन्या के खिलाड़ी को शिकस्त दी।

मप्र के दिनेश ने जीता एकल खिताब, दास ओपन के विजेता बने
भोपाल. बीएसएनएल अखिल भारतीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में वेटरन सिंगल्स श्रेणी में मध्यप्रदेश के दिनेश यादव ने यूपी वेस्ट के अरुण कुमार को 9-3 से हराकर विजेता बने। ओपन सिंगल्स श्रेणी फाइनल में ओडिशा के एसएस दास अधिकारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब राजीव कपूर को 6-3, 6-0 से हराकर खिताब जीता। डबल्स मुकाबले में मध्यप्रदेश के सुमीत खोटे और दिनेश यादव ने पंजाब के आरएन श्रीवास्तव और राजीव कपूर को 6-4,-6-3 से मात देकर खिताब हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मप्र विनोद कुमार ने किया।