29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वभाव से जोशीले और बेहद रोमांटिक होते हैं मई में जन्म लेने वाले लोग

are you born in may, you are so much romantic, Know personality,career: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की जन्म तारीख से ही नहीं बल्कि उसके जन्म के महीने से भी उनके स्वभाव, गुणों और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं मई महीने में जन्में लोगों के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 01, 2023

born_in_may_kanow_about_your_nature_personality_and_career.jpg

are you born in may, you are so much romantic, Know personality,career: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की जन्म तारीख से ही नहीं बल्कि उसके जन्म के महीने से भी उनके स्वभाव, गुणों और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं मई महीने में जन्में लोगों के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहेंगे। हो सकता है ये आप खुद हों या आपके करीबी रिश्तेदार या दोस्त, तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मई में जन्में लोग कैसे होते हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ लें...

ज्योतिष के मुताबिक मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग बेहद आकर्षक और लोकप्रिय भी होते हैं। ये लोग यदि एक बार कुछ करने की ठान लें, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। यहां जानें कैसा होता है इनका कॅरियर, इनकी खूबियां और कमियां भी...

कॅरियर
मई के महीने में जन्में लोग कम्प्यूटर इंजीनियर, जर्नलिस्ट, पायलट या प्रशासनिक अधिकारी होते हैं। इस वहीं खासतौर पर लड़कियों की बात की जाए, तो मई के महीने में जन्म लेने वाली लड़कियों को फैशन की नॉलेज बहुत अच्छी होती है। इसीलिए इन्हें फैशन से जुड़े उद्योगों में कॅरियर बनाने से शानदार कामयाबी मिलती है।

जोशीला स्वभाव बनाता है आकर्षण का केंद्र
मई के महीने में जन्मे लोगों की कल्पना शक्तिअद्भुत होती है। ये लोग स्वभाव से बेहद जोशीले होते हैं। इनका यही स्वभाव लोगों के बीच इन्हें आकर्षण का केंद्र बनाता है। इस माह में जन्म लेने वाले लोगों की बुद्धि बेहद शार्प होती है। ये लोग बुद्धि के दम पर अपनी हर परेशानी का हल आसानी से ढूंढ निकालते हैं।

कला प्रेमी होते हैं ये लोग
मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग कला प्रेमी होते हैं। इन्हें साहित्य में भी बेहद रुचि होती है। ये लोग अपने कार्यों को बड़े ही कलात्मक ढंग से पूरा करने के प्रयास करते हैं। वहीं इनकी कई हॉबी भी होती हैं, जैसे पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग आदि।

होते हैं बेहद रोमांटिक
मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग बेहद रोमांटिक होते हैं। इस महीने में जन्म लेने वालों पर शुक्र ग्रह का विशेष प्रभाव होता है। शुक्र ग्रह प्रेम और काम का प्रतिनिधित्व करते हैं। शुक्र के प्रभाव के कारण ही ये लोग रोमांटिक स्वभाव के होते हैं।

इन कमियों से खाते हैं मात
मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों में कुछ कमियां ऐसी होती हैं कि कई बार इन्हें लोगों की उपेक्षा का शिकार भी होना पड़ता है। इनकी इन्हीं कमियों में कुछ बड़ी कमियां यह है कि ये लोग बहुत जिद्दी होते हैं। वहीं जल्दी से गुस्सा भी हो जाते हैं। इनका यही नेचर इनकी तरक्की में बाधाएं पैदा करता है।

ये भी पढ़ें:Good Luck Sign: गुड लक के ये खास संकेत, क्या आपके साथ भी हो रहा है ऐसा...?

Story Loader