21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chanakya Niti – इस विशेषता वाले लोगों से कभी दोस्ती न करें वरना होगा पछताना

Chanakya Niti - 'झूठे को कभी अपना दोस्त मत बनाओ। झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपनी बात को सच साबित करने के लिए कुछ भी कर सकता है। झूठा दुनिया में कभी किसी का वफादार नहीं रहा और न ही होगा'- आचार्य चाणक्य

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sandhya Jha

Sep 14, 2021

Chanakya Niti - इस विशेषता वाले लोगों से कभी दोस्ती न करें वरना होगा पछताना

Chanakya Niti - इस विशेषता वाले लोगों से कभी दोस्ती न करें वरना होगा पछताना

Chanakya Niti - आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार अधिकांश लोगों को कठोर और कठोर प्रतीत होते हैं लेकिन उनके शब्द जीवन का वास्तविक सत्य हैं। जबकि हम तेजी से जीवन में उनके उपदेश को भूल जाते हैं, उनकी शिक्षाएँ हमें एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद करती हैं और जीवन के हर चरण में दुश्मनों से लड़ने में मदद करती हैं। आचार्य चाणक्य के कई सुनहरे विचारों में से आज हम झूठा दोस्त न बनाने के विचार को समझने का प्रयास करेंगे।

'झूठे को कभी अपना दोस्त मत बनाओ। झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपनी बात को सच साबित करने के लिए कुछ भी कर सकता है। झूठा दुनिया में कभी किसी का वफादार नहीं रहा और न ही होगा'- आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य के इस बात का मतलब है कि मनुष्य को हमेशा अच्छा सोचकर ही दोस्ती पर विचार करना चाहिए। एक सच्चा और सार्थक दोस्त वही होता है जो आपसे हमेशा सच कहता है, चाहे सच उसके खिलाफ हो या आपकी उम्मीदों के खिलाफ। सच्चाई वो रास्ता है जिस पर रिश्ता लंबे समय तक चलता है। इसके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।

कई बार ऐसा होता है कि इंसान दोस्ती में झूठ का सहारा लेता है। यह एक छोटा सा झूठ हो सकता है जो कहने वाले की नजर में सही हो, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि इसे प्राप्त करने वाला भी इसे स्वीकार करे। उस समय बोला गया झूठ शुरुआत में आपके पक्ष में काम करता प्रतीत हो सकता है लेकिन यह ज़्यादा समय तक नहीं चल सकता।

ऐसा इसलिए है क्योंकि झूठ की नींव हमेशा कमजोर होती है। झूठ ही रिश्तों को कमज़ोर और खोखला बनाता है जिसे एक झटके से तोड़ा जा सकता है। इसलिए व्यक्ति को दोस्ती या किसी भी रिश्ते में झूठ बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए। झूठ आपको एक पल के लिए खुश कर सकता है, लेकिन जिस व्यक्ति की आप परवाह करते हैं उसे अपने जीवन में रखना मुश्किल है अगर आपके रिश्ते की नींव झूठ से बनी है। इसी कारण आचार्य चाणक्य ने कहा है कि कभी भी झूठे या झूठे व्यक्ति को अपना मित्र न बनाएं। झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपनी बात को सच साबित करने के लिए कुछ भी कर सकता है जो खतरनाक साबित हो सकता है।