24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धिक्कार है ऐसे लोगों के जीवन पर जो जानते हुए भी… : महाकवि कालिदास

Daily Thought Vichar Manthan : धिक्कार है ऐसे लोगों के जीवन पर जो जानते हुए भी..... : महाकवि कालिदास के जीवन का प्रेरणादायक प्रसंग

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Nov 08, 2019

धिक्कार है ऐसे लोगों के जीवन पर जो जानते हुए भी... : महाकवि कालिदास

धिक्कार है ऐसे लोगों के जीवन पर जो जानते हुए भी... : महाकवि कालिदास

एक बार घूमते-घूमते महाकवि कालिदास जी बाजार गये। वहां एक तरफ अलग ही एक महिला बैठी मिली। उसके पास एक मटका था और कुछ प्यालियां पड़ी थी। कालिदास जी ने उस महिला से पूछा तुम क्या बेच रही हो? महिला ने जवाब दिया- महाराज जी मैं पाप बेचती हूं। महाकवि कालिदास जी ने आश्चर्यचकित होकर पूछा पाप और मटके में, वह कैसे? महिला बोली हां महाराज जी मटके में पाप ही है।

जो जानने योग्य है, हम सिर्फ देखते हैं, लेकिन उसे ठीक से समझना चाहिए- संत जलालुद्दीन रूमी

महाकवि कालिदास जी ने पूछा अच्छा बताओं तो, इस मटके में कौन-सा पाप है? महिला बोली महाराज जी इस मटके में आठ पाप है। मैं चिल्लाकर कहती हूं की मैं पाप बेचती हूं पाप… और लोग पैसे देकर पाप ले जाते हैं। अब महाकवि कालिदास जी को और आश्चर्य हुआ और पूछा, क्या लोग पैसे देकर लोग पाप ले जाते हैं? महिला ने कहा हाँ महाराज जी, पैसे से खरीदकर लोग पाप अपने साथ ले जाते हैं। महाकवि कालिदास ने बात को आगे बढ़ाते हुए पूछा- अच्छा ये बताओं कि तुम्हारे इस मटके में आठ पाप कौन-कौन से है? महिला बोली महाराज जी मेरे इस मटके में- क्रोध, बुद्धिनाश, यश का नाश, स्त्री एवं बच्चों के साथ अत्याचार और अन्याय, चोरी, असत्य आदि दुराचार, पुण्य का नाश, और स्वास्थ्य का नाश ये है कुल आठ प्रकार के पाप मेरे इस घड़े में है। महाकवि कालिदास जी को कौतुहल हुआ की यह तो बड़ी विचित्र बात है। किसी भी शास्त्र में नहीं आया है की मटके में आठ प्रकार के पाप होते हैं।

अपने अंहकार कि चिता जलाने वाला कभी मरता नहीं, मोक्ष प्राप्त कर लेता है- गुरु नानक देव

कालिदास जी को महिला की बात समझ में नहीं आई तो वे बोले- सही सही बताओं तो तुम्हारे इस मटके में आखिरकार रखा क्या है? महिला बोली महाराज जी इसमें शराब है शराब, कालिदास जी उस महिला की कुशलता पर प्रसन्न होकर बोले, तुझे धन्यवाद है, शराब में आठ प्रकार के पाप है यह तू जानती है और ‘मैं पाप बेचती हूं ‘ ऐसा कहकर बेचती है फिर भी लोग ले जाते हैं। धिक्कार है ऐसे लोगों के जीवन पर।

***************