13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपनों में आग या पानी से जुड़ी ये घटनाएँ देखने का क्या है मतलब? क्या ये आपके लिए शुभ है या अशुभ?

स्वप्न शास्त्र: अगर कोई व्यक्ति सपने में बारिश होते हुए देख ले, तो यह उसके लिए बेहद खुशी की बात है। क्योंकि सपने में बारिश दिखाई देने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई खुशी आने वाली है।

2 min read
Google source verification
dream interpretation in hindi, fire or water, dream of fire and water, dream of fire meaning, dream of water meaning, dream of fire, dream of fire, सपनों में आग या पानी,

स्वप्न शास्त्र: सपनों में आग या पानी से जुड़ी ये घटनाएँ देखने का क्या है मतलब? क्या ये आपके लिए शुभ है या अशुभ?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको दिखाई देने वाले सपनों का संबंध आपके भूतकाल और भविष्य दोनों की घटनाओं से हो सकता है। लेकिन हमें सपने में क्या दिखाई देगा, इस बात पर हमारा कोई वश नहीं चलता। हमें सपनों में लोगों, जगहों के अलावा प्रकृति से जुड़ी कई चीजें भी दिखाई दे सकती हैं जैसे पेड़-पौधे, पहाड़, आग, पानी और जीव-जन्तु आदि। तो आज हम आपको बताते हैं कि सपने में आग या पानी दिखाई दे जाए तो उसका क्या अर्थ हो सकता है और क्या ये आपके लिए शुभ संकेत है या अशुभ...

यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: कैसे होठों की बनावट खोलती है महिलाओं के व्यक्तित्व के राज