1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Jayanti 2023 Upay: कारोबार में आ रही है बाधा तो करें ये हनुमान जयंती उपाय, सुख समृद्धि आएगी द्वार

हनुमानजी कलियुग के जाग्रत देव माने जाते हैं। इनकी (Hanuman Jayanti 2023) पूजा अर्चना सबसे ज्यादा प्रभावी होती है और सबसे जल्दी मनोकामना पूर्ण करने वाली मानी गई है। इसलिए हनुमान जयंती के उपाय (Hanuman Jayanti Upay) कर आप उनकी आसानी से कृपा पा सकते हैं, जानिए ऐसे कौन से हनुमान जयंती उपाय (Hanuman Jayanti 2023 Upay) हैं जो आपके व्यापार में चार चांद लगा देंगे और हर संकट से उबार लेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 04, 2023

hanuman_jayanti_2023.jpg

hanuman jayanti 2023

सर्वार्थसिद्धि योग में होगी पूजाः हनुमान जयंती पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। हस्त और चित्रा नक्षत्र का भी संयोग रहेगा। इसी दिन सुख समृद्धि प्रदाता ग्रह शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इससे हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा विशेष फलदायी हो गई है।


Hanuman Jayanti 2023 Upay: हनुमान जयंती चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है, जो छह अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन हनुमानजी की विशेष पूजा की जाती है। ये हनुमान जयंती के उपाय विशेष फल प्रदान करने वाले होते हैं। ये उपाय हनुमान जयंती 2023 (Hanuman Jayanti 2023) से शुरू कर हर मंगलवार अपनाने से हनुमानजी सभी मनोकामना पूरी करते हैं और सभी संकट दूर करते हैं। आइये जानते हैं हनुमानजी के उपाय जो आप हनुमान जयंती से शुरू कर सकते हैं।


1. मानसिक तनाव दूर करने के लिएः यदि कोई व्यक्ति हनुमान जयंती के दिन किसी मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की सेवा करे और उसके बाद हर महीने किसी एक मंगलवार को इसकी पुनरावृत्ति करे तो उस व्यक्ति को बजरंग बली की कृपा प्राप्त होगी और मानसिक तनाव नहीं रहेगा।


2. नकारात्मक शक्तियों से रक्षाः हनुमान जयंती पर 11 बार सुंदरकांड या 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमानजी भक्त के सभी कष्ट दूर करते हैं और आसपास की नकारात्मक शक्तियों भूत प्रेत आदि को खत्म करते हैं।


3. यह उपाय खोलेगा सुख समृद्धि का द्वारः हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को चोला और सिंदूर के साथ पान का बीड़ा चढ़ाएं और गुड़ चना बूंदी का प्रसाद बांटें। सिंदूर अर्पित करने के बाद महावीर के कंधों से थोड़ा सिंदूर लेकर कलेजे पर लगाएं। इससे नजर दोष समाप्त होता है और सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं।

ये भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti 2023: उत्तर भारत में इस दिन मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, ऐसे पूजा कर पाएं मनचाहा वरदान


4. दुर्घटनाओं से बचने के लिएः यदि हनुमान जयंती और बाद में साल में एक बार किसी मंगलवार को रक्तदान करते हैं तो मान्यता है कि आप दुर्घटनाओं से दूर रहेंगे।


5. शुभता के लिएः जीवन में शुभता लाने के लिए व्यक्ति को हनुमान जयंती से शुरू कर हर मंगलवार को ऊँ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।


6. दुश्मनों से मुक्ति के लिएः दुश्मनों से मुक्ति के लिए व्यक्ति को हनुमान जयंती पर देसी घी के पांच रोट का भोग हनुमानजी को लगानाचाहिए।


7. व्यापार में वृद्धि के लिएः यदि किसी व्यक्ति को व्यापार वृद्धि में दिक्कत आ रही है और उसे अपना व्यापार बढ़ाना है तो हनुमान जयंती पर बजरंगबली को सिंदूरी रंग की लंगोट अर्पित करे।

ये भी पढ़ेंः Mahavir Jayanti 2023: जैन धर्म के इन तीर्थों को जानना जरूरी, समुदाय की इनसे जुड़ी है आस्था


8. आकस्मिक संकट से मुक्तिः आकस्मिक संकट से बचाव के लिए हनुमान जयंती पर मंदिर के शिखर पर लाल झंडा लगाना चाहिए।


9. शक्ति बढ़ाने के लिएः तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए व्यक्ति को हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामचरितमानस, रामरक्षा स्रोत का पाठ करना चाहिए।


10. नौकरी और व्यापार में उन्नतिः हनुमान जयंती के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर राम का नाम लिखें, और इसकी माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित कर दें। इसके बाद सरसों के तेल या घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे धन धान्य की कमी नहीं होती और नौकरी-व्यापार में उन्नति के योग बनते हैं।