कोई बड़ी बात नहीं है। परन्तु यह सच है या ढ़ोंग है इसका पता लगाना बेहद कठिन होता है। आम तौर पर भूत-प्रेतों से पीडित लोग कुछ अलग ही व्यवहार करने लगते हैं। कुछ गाली देते हैं, कुछ गुस्सा दिखाते हैं और कुछ की खाने-पीने, बैठने-उठने के रंग ढ़ंग ही बदल जाते हैं। कई बार कुछ लोग जान-बूझकर भी ऎसा करते हैं जिससे कि उनके परिजन तथा अन्य लोग उन्हें यथोचित मान-सम्मान और ध्यान दें।