18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शरीर में भूत लगने पर करते हैं पीडित ऐसा, इन उपायों से बचाएं

किसी व्यक्ति के शरीर में भूत-प्रेतों का आना कोई बड़ी बात नहीं है। परन्तु यह सच है या ढ़ोंग है इसका पता लगाना बेहद कठिन होता है

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Oct 15, 2015

How to remove ghost

How to remove ghost

किसी व्यक्ति के शरीर में भूत-प्रेतों का आना
कोई बड़ी बात नहीं है। परन्तु यह सच है या ढ़ोंग है इसका पता लगाना बेहद कठिन होता है। आम तौर पर भूत-प्रेतों से पीडित लोग कुछ अलग ही व्यवहार करने लगते हैं। कुछ गाली देते हैं, कुछ गुस्सा दिखाते हैं और कुछ की खाने-पीने, बैठने-उठने के रंग ढ़ंग ही बदल जाते हैं। कई बार कुछ लोग जान-बूझकर भी ऎसा करते हैं जिससे कि उनके परिजन तथा अन्य लोग उन्हें यथोचित मान-सम्मान और ध्यान दें।


यह तो कोई आध्यात्मविज्ञानी ही ठीक-ठीक बता सकता है कि किस पर भूत-प्रेत की छाया है और किस पर नहीं। फिर भी
तंत्र शास्त्र में कुछ ऎसे उपाय दिए गए हैं जिन्हें आजमाकर जहां वास्तविक भूत-प्रेतों को भगाया जा सकता है
वहीं इस तरह का ढ़ोंग करने वालों को भी सबक सिखाया जा सकता है। बस इसके लिए आपको बिना डरें कुछ विशेष तंत्र प्रयोग करने होंगे।




इन उपायों से बचाएं मृतात्माओं से पीडित लोगों को


(1) भूत-प्रेत बाधा से पीडित व्यक्ति को हनुमानजी के मंदिर में ले जाएं। यदि वो वहां जाकर शांत हो जाता है तथा उठक-पटक बंद या कम कर देता है। तो यह निश्चित रूप से भूत हो सकता है। आपको उस आदमी को इस बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए सिर्फ इतना सा करना है कि आप उसके मुंह से किसी भी
हनुमानचालिसा या किसी अन्य देवता का मंत्र जाप शुरू करवा दें
। जल्दी ही वह सामान्य हो जाएगा।


(2) प्रेतात्मा से पीडित व्यक्ति से किसी बिल्कुल अंजान आदमी के बारे में कुछ सवाल पूछे। यदि वो बिना हिचके सब कुछ बता दें तो यह शत-प्रतिशत ऊपरी हवा या कोई प्रेत ही है। ऎसे समय में आप घबराएं नहीं वरन उससे सामान्य रूप से बातचीत करें। पीडित व्यक्ति को संबोधित करते हुए मृत आत्मा से पूछें कि उसे क्या चाहिए। यदि वो स्वयं की मुक्ति का कोई उपाय बताएं तो उसे किसी जानकार से कंफर्म कर लें और फिर आत्मा की शांति का उपाय करवा दें। इस स्थिति में घर में सुंदर कांड का नियमित पाठ भी बेहद कारगर होता है।


ये भी पढ़ेः मां काली को करें दीपदान, उसी रात दूर होगी हर विपत्ति
ये भी पढ़ेः
अनहोनी से बचना है तो रात को भूल कर भी नहीं करें ये 6 काम


(3) घर में साफ-सफाई का न रहना भी मृतात्माओं को आमंत्रित करता है। पूजास्थल में शराब, मांस या अन्य गंदा सामान रखने से घर पिशाचों का निवास बन सकता है। ऎसा भूल कर भी न करें। साथ ही घर के सभी हिस्सों में धूप तथा खुली हवा आती हो ऎसा इंतजाम करें। घर के जिन हिस्सों में धूप तथा खुली हवा नहीं आती वहां पर विभिन्न प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाएं इकट्ठी हो जाती हैं जो बाद में मृतात्माओं को रहने के लिए आकर्षित करने लगती है। यदि किसी कमरे विशेष में धूप नहीं आती तो वहां पर ट्यूब लाइट या छोटा बल्ब जला कर उजाला करें।


(4) नजदीक के किसी मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल एक पात्र में लेकर घर आएं और उससे घर के सभी हिस्सों में छिड़काव करें। तीन दिन तक लगातार ऎसा करने से तुरंत ही हालत में सुधार होगा।


ऐसे पहचानें असली और नकली भूत को


कई बार कुछ लोग मनोवैज्ञानिक समस्याओं के चलते ही इस तरह का व्यवहार करने लगते हैं। परिवारजनों तथा समाज द्वारा उपेक्षित किए जाने वाले लोगों की मनोवृत्ति भी नकारात्मक हो जाती है। उनके मन में बैठे फिजूल के वहम बाहर आने लगते हैं। ऎसे में वो भी भूतों के आने का दिखावा करने लगते हैं। उनकी पहचान का सबसे सरल तरीका यही है कि जैसे ही उनका ध्यान दूसरी तरफ बंटाया जाता है, उनका व्यवहार सामान्य हो जाता है। इस स्थिति में किसी अच्छे मनोवैज्ञानिक से उनका इलाज कराएं और प्रेम के साथ उनकी देखभाल करें।




"अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी -
यहाँ क्लिक करें
"