2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kabir Jayanti 2023: संत कबीरदास अपने पुत्र से क्यों थे नाराज, युवाओं को उनके जीवन से लेनी चाहिए कौन सी सीख

भक्तिकाल के कवि कबीर दास का जन्म ज्येष्ठ पूर्णिमा पर वाराणसी के लहरतारा में हुआ था। इन्होंने उस वक्त की कुरीतियों पर करारे कटाक्ष किए हैं। आज के जमाने से इतर असहमत होने पर उन्होंने अपने पुत्र को भी नहीं बख्शा, वहीं उनका जीवन आज के युवाओं को कई तरह की सीख देता है। आइये जानते हैं कि अपने पुत्र से क्यों नाराज हुए संत कबीरदास और उनका जीवन आज के लिए क्या देता है सीख ...

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jun 04, 2023

kabirdas_birth_anniversary.jpg

संत कबीरदास जयंती पर जानिए क्या ले सकते हैं सीख

कहां हुआ था कबीरदास का जन्म
संत कबीरदास का जन्म सन 1398 ईं. में वाराणसी के लहरतारा में हुआ था। इनके जन्म के विषय में कई किंवदंतियां हैं कुछ विद्वानों का मानना है उनका जन्म एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से हुआ था। जिसने बाद में लोकलाज के भय से उन्हें लहरतारा तालाब के पास फेंक दिया था। वहीं कुछ लोगों का कहना था कबीरदास जन्म से मुसलमान थे, बाद में गुरु रामानंद से उन्हें हिंदू धर्म का ज्ञान हुआ। यह भी किंवदंती है कि इनके पालक माता पिता नीरू और नीमा विवाह के बाद बनारस जा रहे थे, रास्ते में ये कमल के पुष्प में लिपटे मिले।


रामानंद को गुरु बनाने की कथा
विभिन्न ग्रंथों के अनुसार कबीर निरक्षर थे, उन्‍हें शास्त्रों का ज्ञान स्‍वामी रामानंद से हुआ था। बाद में संत कबीरदास के शिष्यों ने उनकी बोली हुई बातों को काव्य ग्रंथ का रूप दिया। लेकिन संत कबीर दास को गुरु से शिक्षा आसानी से नहीं मिली। एक कथा के अनुसार एक समय रामानंद स्‍वामी सामाजिक कुरुतियों के विरोध में अभियान चला रहे थे। इसका पता कबीर को लगा तो कबीर उनसे मिलने पहुंच गए। लेकिन रामानंद स्वामी उनसे नहीं मिले, लेकिन कबीरदास ने हार नहीं मानी।


कबीर को पता था कि स्वामीजी सुबह पंचगंगा घाट पर स्नान के लिए जाते हैं। इसलिए कबीरदास घाट के रास्ते पर जाकर सो गए। जब स्‍वामीजी स्नान के लिए वहां से निकले तो उनकी खड़ाऊ कबीरदास को लग गई। स्‍वामीजी ने राम-राम कहकर कबीरदास से पूछा कि वे कौन हैं? कबीरदास ने कहा कि वे उनके शिष्‍य हैं, तब स्‍वामी रामानंद ने कहा कि उन्‍होंने उन्हें कब शिष्‍य बनाया। तब संत कबीरदास ने कहा कि अभी-अभी जब उन्‍होंने राम, राम कहते हुए उन्‍हें गुरु मंत्र दिया, तभी वे उनके शिष्य बन गए।

कबीर की यह बात सुनकर स्‍वामी रामानंद अत्यंत प्रसन्‍न हुए और उन्होंने कबीरदास को अपना शिष्‍य बना लिया। अपने जीवन का आखिरी समय 1518 के आसपास उन्होंने मगहर में बिताया। कहा जाता है कि तत्कालीन समय में लोगों में यह धारणा थी कि मगहर में प्राण त्यागने से मोक्ष नहीं मिलता, इसे तोड़ने के लिए ही संत कबीरदास आखिरी समय में मगहर गए।

ये भी पढ़ेंः Kabir Amritwani: चार जून को कबीरदास जयंती, संत की दस अनमोल बातों में छिपे हैं जीवन के रहस्यों के उत्तर

कबीरदास का जीवन
संत कबीरदास का विवाह, वनखेड़ी बैरागी की पालि‍ता कन्‍या लोई के साथ हुआ था। उनसे संत कबीरदास की दो संतानें थीं, पुत्र कमाल और पुत्री कमाली । कमाल कबीर के विचारों से सहमत नहीं थे, वे भूक्ति और पूजा पाठ पर ध्यान नहीं देते थे। उनका ध्यान घर गृहस्थी और धन अर्जन पर था, कबीर को इसका रंज था। इसको लेकर उन्होंने अपनी रचना में कहा है कि


बूड़ा वंश कबीर का, उपजा पूत कमाल
हरि का सुमिरन छांड़ि के, घर ले आया माल।

युवाओं को लेनी चाहिए यह सीख
संत कबीरदास का पूरा आचरण उनके व्यवहारिक अनुभवों का आईना है, जिससे आज के युवा कई तरह की सीख ले सकते हैं, जैसे संत रामदास को अपना गुरु बनाने के लिए उन्हें काफी प्रयास करना पड़ा, उन्हें कई बार असफल होने के बाद आखिरकार सफलता मिली। इस तरह युवा सीख सकते हैं कि अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चयी बनें और लगन से उसके लिए प्रयास करते रहें तो जरूर सफल होंगे। वहीं उन्होंने अपने बेटे की आलोचना कर सिखाया है कि अपने अनुभव से जिसे गलत समझते हैं, उसे कहने में नहीं झिझकना चाहिए, भले आलोचना किसी अपने की ही क्यों न हो।

ये भी पढ़ेंः video: कबीर जयंती 4 जून को, महान संत की साखियों में छिपा है अथाह ज्ञान