
Pandit pradeep mishra ka kismat badalane ka upay: पंडित प्रदीप मिश्रा का किस्मत बदलने का उपाय (Photo Credit: Patrika Design)
Pandit Pradeep Mishra Ka Kismat Badalane Ka Upay : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारी जिंदगी ग्रहों और सितारों से प्रभावित होती है। कई बार कुंडली में ग्रहों की अमंगलकारी स्थितियों के कारण व्यक्ति को जीवन में परेशानियों को झेलना पड़ता है। हालांकि इनके धार्मिक ज्योतिषीय उपायों को कर ग्रहों को शांत किया जा सकता है। इससे भाग्य साथ देने लगता है और चुनौतियां कम हो जाती हैं। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा से जानते हैं किस्मत बदलने का उपाय (Kismat Badalne Ke Liye Kya Karen)
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार भाग्य भगवान शिव ही बदल सकते हैं। अपने भीतर कभी भी ये दुख मत उत्पन्न करो, हे भगवान मेरा समय कब बदलेगा। किसी को हाथ दिखाया, किसी को पत्रिका दिखाया, किसी से पूछा किस रत्न, माणिक्य से हमारा समय बदलेगा। किसी से पूछा हमारा भाग्य कैसा रहेगा, हम दुखी हैं।
शिव महापुराण की कथा के अनुसार अपना हाथ किसी को दिखाने से अच्छा है, अपने हाथ में एक लोटा जल लो और शंकरजी को चढ़ाकर अपना हाथ उन्हीं को पकड़ा दो। भाग्य बदल जाएगा।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार व्यक्ति को हमेशा श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र जपते रहना चाहिए। सावन 2025 आ रहा है, इस मंत्र के जाप से भगवान शिव की कृपा आसानी से पाई जा सकती है और भगवान की कृपा मिलने पर कोई कष्ट नहीं रहेगा।
Published on:
03 Jul 2025 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
