13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज बजरंग बली की पूजा का विशेष महत्व, इस वजह से मिला था हनुमान का नाम

इंद्रदेव के हमले के बाद बाल हनुमान बेहोश होकर ज़मीन पर आ गिरे। इसपर पवन देव बहुत क्रोधित हुए और सृष्टि पर हवा को रोक दिया।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jan 22, 2018

lord hanuman

नई दिल्ली। आज मंगलवार है, जिसका सीधा मतलब ये है कि आज भगवान हनुमान का दिन है। भगवान हनुमान को वैसे तो कई नामों से जाना जाता है। लेकिन बजरंग बली और संकटमोचन भगवान हनुमान के सबसे चर्चित नाम हैं। भगवान हनुमान अपने भक्तों के प्रति काफी उदार होते हैं और उनका दुख-दर्द नहीं देख पाते हैं। बजरंग बली अपने भक्तों के सभी दुख-दर्द को तुरंत खत्म कर देते हैं। इसके लिए आपको आज के दिन बजरंग बली की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए। आज के दिन बजरंग बली की पूजा करने से भक्तों को कई लाभ मिलते हैं। इसके साथ ही उनके घरों में खुशियों का अंबार लग जाता है।

लेकिन आज हम आपको बजंरग बली की एक ऐसी रोचक कथा बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि भगवान हनुमान का नाम बचपन में मारुति हुआ करता था। मारुति भगवान केसरी और माता अंजनी के पुत्र थे। लेकिन बजरंग बली को पवनपुत्र भी कहा जाता है क्योंकि भगवान केसरी और माता अंजनी की कड़ी तपस्या के बाद पवनदेव ने माता अंजनी की कोंख में मारुति को जन्म दिया था।

बचपन में जब एक बार बाल हनुमान सूर्य को खाने के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही भगवान हनुमान सूर्य को खाने के लिए अपना मुंह खोला वैसे ही इंद्रदेव ने उन पर अपने वज्र से हमला कर दिया। इंद्रदेव के हमले के बाद बाल हनुमान बेहोश होकर ज़मीन पर आ गिरे। इसपर पवन देव बहुत क्रोधित हुए और सृष्टि पर हवा को रोक दिया। हवा की कमी की वजह से प्राणियों की मौत पर घबराए इंद्रदेव ने पवन देव से माफी मांगी। जिसके बाद सभी देवताओं ने बाल हनुमान को अपनी-अपनी शक्तियों का कुछ अंश दे दिया। जिसके बाद बाल हनुमान को शक्तियों के साथ-साथ बुद्धि की प्राप्ती हुई। जिसके बाद उन्हें हनुमान नाम मिला।