21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Laxmi Mantra: ज्योतिष अनुसार मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप आर्थिक समस्याओं से दिला सकता है छुटकारा

यहां आप जानेंगे देवी लक्ष्मी के 3 सबसे प्रभावशाली मंत्र जिनके जाप से हर तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलने की है मान्यता।

2 min read
Google source verification
laxmi_mantra.jpg

leo, cancer, libra, mesh, meen, kumbh daily horoscope ganeshaspeaks

Maa Lakshmi Mantra: धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता। कोई शुक्रवार के व्रत रखता है तो कोई सुबह-शाम मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करता है। कहते हैं जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है उन्हें आजीवन धन संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। दरअसल हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। इसलिए धन प्राप्ति के लिए इनकी पूजा का विशेष महत्व होता है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का एक तरीका उनके मंत्रों का जाप भी है। यहां आप जानेंगे देवी लक्ष्मी के 3 सबसे प्रभावशाली मंत्र जिनके जाप से हर तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलने की है मान्यता।

मॉं लक्ष्मी का बीज मंत्र- “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम”
मान्यता है इस मंत्र के जाप से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मनुष्य की सभी आर्थिक समस्याओं का अंत हो जाता है। कहते हैं इस मंत्र से माता लक्ष्मी काफी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। इस बीज मंत्र का अर्थ है कि हे परमपिता परमात्मा, हे महामाया, हे माता लक्ष्मी मेरे दुखों को हरकर मेरे जीवन को समृद्धि दें।

लक्ष्मी गायत्री मंत्र- “ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ”
इस मंत्र के जाप से जीवन के सारे दुख दूर होने की मान्यता है। कहते हैं जो व्यक्ति इस मंत्र का निरंतर जाप करता है उसके जीवन में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाने लगती हैं।

महालक्ष्मी मंत्र- “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:”
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए ये मंत्र काफी कारगर माना जाता है। अगर आप पर कर्ज का बोझ काफी ज्यादा बढ़ गया है तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि अगर कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का रोजाना जाप किया जाए तो हर प्रकार के कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

माता लक्ष्मी के मंत्रों का कैसे करें जाप: माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करना चाहिए और कम से कम 3 माला जाप अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: रिंग फिंगर से जान सकते हैं अपना Financial स्टेटस

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)