5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jagannath Rath Yatra Live: घर बैठे करिये भगवान के दर्शन, सौभाग्य के लिए जपे ये श्री जगन्नाथ मंत्र

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है, लेकिन तमाम लोग ऐसे हैं जो भगवान का दर्शन करना चाहते हैं पर वहां पहुंच नहीं सके हैं, वो इस खबर में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जगन्नाथ रथ यात्रा और भगवान जगन्नाथ का लाइव दर्शन कर सकते हैं। पुरोहितों का कहना है कि दर्शन के समय राशि अनुसार श्री जगन्नाथ के मंत्र का जाप करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jun 20, 2023

jagannath_yatra_2023.jpg

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 में उमड़ी भीड़

मंगलवार को ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त मंदिर के पास जुटे हैं, यहां तिल रखने की जगह नहीं है। भक्त झूम रहे हैं और कोई प्रभु को चंवर से हवा कर रहा है तो कोई उनकी आराधना में लीन है। यदि आप इस अद्भुत दृश्य का साक्षी बनना चाहते हैं और घर बैठे दर्शन करना चाहते हैं तो खबर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सौभाग्य के लिए राशि अनुसार मंत्रों का जाप करें।

यहां देखें लाइव श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

इसके अलावा श्री जगन्नाथ मंदिर की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.shreejagannatha.in/ratha-yatra-live/ पर भी जाकर दर्शन कर सकते हैं।

श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के दौरान भगवान का दर्शन करें और इन मंत्रों का जाप करें..


मेष : ॐ पधाय श्रीजगन्नाथाय नम:
वृषभ : ॐ शिखिने श्रीजगन्नाथाय नम:
मिथुन : ॐ देवादिदेव श्रीजगन्नाथाय नम:

कर्क : ॐ अनंताय श्रीजगन्नाथाय नम:
सिंह : ॐ विश्वरूपेण श्रीजगन्नाथाय नम:
कन्या : ॐ विष्णवे श्रीजगन्नाथाय नम:


तुला : ॐ नारायण श्रीजगन्नाथाय नम:
वृश्चिक : ॐ चतुमूर्ति श्रीजगन्नाथाय नम:
धनु : ॐ रत्ननाभ: श्रीजगन्नाथाय नम:

मकर : ॐ योगी श्रीजगन्नाथाय नम:
कुंभ : ॐ विश्वमूर्तये श्रीजगन्नाथाय नम:
मीन : ॐ श्रीपति श्रीजगन्नाथाय नम: