5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tuesday Morning Mantra: मंगलवार की सुबह करें इन मंत्रों का जाप, हनुमान जी की कृपा से दूर होंगे जीवन के सभी दुख और भय

Lord Hanuman Morning Mantra: हिंदू धर्म शास्त्रों में हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया है। वहीं हर संकट के नाश के लिए भगवान हनुमान के पूजन को महत्व दिया गया है। ऐसे में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार की सुबह इन मंत्रों का जाप करें।

less than 1 minute read
Google source verification
tuesday mantra, mangalwar ke mantra, hanuman mantra in hindi, tuesday astrology, mangalwar ko hanuman ji ko kaise prasan kare, morning mantra chanting,

Tuesday Morning Mantra: मंगलवार की सुबह करें इन मंत्रों का जाप, हनुमान जी की कृपा से दूर होंगे जीवन के सभी दुख और भय

शास्त्रों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि जो सच्चे मन से बजरंगबली को याद करता है और उनकी पूजा करता है उसे जीवन के हर कष्ट से मुक्ति मिलती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर मंगलवार की सुबह स्नान के बाद हनुमान जी के इन मंत्रों के जाप से हर दुख से छुटकारा मिलने की मान्यता है...

मंगलवार की सुबह करें इन मंत्रों का जाप

भगवान हनुमान का मूल मंत्र
ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

हनुमान जी का संकट नाशक मंत्र
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!

भय नाशक मंत्र
ॐ हं हनुमंते नम:।

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट। महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

जीवन में सुख-शांति के लिए मंत्र
ॐ नमो भगवते हनुमते नमः।

हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र
नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

मनोजवं मारुतुल्यवेगं जितेंद्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

यह भी पढ़ें: Rashifal 9 august 2022: आज सिंह समेत इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहेगा मंगलवार का दिन