21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Masik Durga Ashtami: मासिक दुर्गाष्टमी 28 मई को, इस दिन सुननी चाहिए यह खास व्रत कथा

हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (Masik Durga Ashtami Jyeshtha ) को दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन विधि विधान से आदि शक्ति दुर्गा की पूजा की जाती है, उनका व्रत रखा जाता है और कथा सुनी जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से माता दुर्गा प्रसन्न होकर मनचाहा फल प्रदान करती हैं।

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

May 26, 2023

durga_puja.jpg

durga ashtami puja

Masik Durga Ashtami Date: ज्येष्ठ मासिक दुर्गाष्टमी 28 मई को पड़ रही है। इस दिन माता दुर्गा के भक्त उनकी पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न करते हैं। प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय से जानते हैं कब से शुरू हो रही है ज्येष्ठ अष्टमी और क्या दुर्गाष्टमी की पूजा विधि...


मासिक दुर्गाष्टमी ज्येष्ठ माह की शुरुआत: 27 मई को 7.42 एएम से
मासिक दुर्गाष्टमी ज्येष्ठ माह का समापनः 28 मई को 9.56 एएम तक
मासिक दुर्गाष्टमीः रविवार 28 मई 2023
इस दिन महा सिद्धियोग भी बन रहा है।

ऐसे करें इस दिन पूजा
1. दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर, पूजा स्थल की साफ-सफाई और स्नान ध्यान के बाद मां दुर्गा के व्रत का संकल्प लें।
2. मां को लाल रंग की चुनरी और श्रृंगार का सामान चढ़ाएं।
3. मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर कुमकुम, अक्षत, लाल पुष्प, मौली, लौंग, कपूर आदि अर्पित करें।
4. पान, सुपारी, इलायची, फल और मिष्ठान चढ़ाएं और माता का ध्यान करें।
5. दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः Maa Dhumavati Jayanti 2023: इस महाविद्या ने निगल लिया था भगवान शिव को, जयंती पर जानिए पूजा का मंत्र और अद्भुत लीला

दुर्गाष्टमी व्रत की कथा
एक कथा के अनुसार प्राचीन काल में दुर्गम नाम का दैत्य हुआ। वह बहुत पराक्रमी और क्रूर था। उसने तीनों लोकों में अत्याचार मचा रखा था। देवता उससे डर कर स्वर्ग छोड़कर कैलाश भाग गए थे। यहां उन्होंने भगवान शंकर और माता जगदंबा से अपने संकट को दूर करने के लिए प्रार्थना की। अंत में भगवान विष्णु, शिव और ब्रह्माजी ने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माता दुर्गा को अपनी शक्तियां सौंपी और माता ने युद्ध के लिए दुर्गम को ललकारा और उसका अंत कर दिया। इसलिए इस दिन माता दुर्गा की पूजा की जाने लगी।

दुर्गा चालीसा
नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।
निरंकार है ज्योति तुम्हारी, तिहूं लोक फैली उजियारी॥
शशि ललाट मुख महाविशाला, नेत्र लाल भृकुटि विकराला।
रूप मातु को अधिक सुहावे, दरश करत जन अति सुख पावे॥1॥

तुम संसार शक्ति लै कीना, पालन हेतु अन्न धन दीना
अन्नपूर्णा हुई जग पाला, तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥
प्रलयकाल सब नाशन हारी, तुम गौरी शिवशंकर प्यारी।
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें, ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥2॥

रूप सरस्वती को तुम धारा, दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा, परगट भई फाड़कर खम्बा॥
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो, हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो।
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं, श्री नारायण अंग समाहीं॥3॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा, दयासिन्धु दीजै मन आसा।
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी, महिमा अमित न जात बखानी॥
मातंगी अरु धूमावती माता, भुवनेश्वरी बगला सुख दाता।
श्री भैरव तारा जग तारिणी, छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥4॥

केहरि वाहन सोह भवानी, लांगुर वीर चलत अगवानी।
कर में खप्पर खड्ग विराजै, जाको देख काल डर भाजै॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला, जाते उठत शत्रु हिय शूला।
नगरकोट में तुम्हीं विराजत, तिहुं लोक में डंका बाजत॥5॥

शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे, रक्तबीज शंखन संहारे।
महिषासुर नृप अति अभिमानी, जेहि अघ भार मही अकुलानी॥
रूप कराल कालिका धारा, सेन सहित तुम तिहि संहारा।
परी गाढ़ सन्तन पर जब-जब, भई सहाय मातु तुम तब-तब॥6॥

अमरपुरी अरु बासव लोका, तब महिमा सब रहें अशोका।
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी, तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें, दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें।
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई, जन्ममरण ताकौ छुटि जाई॥7॥

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी, योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी।
शंकर आचारज तप कीनो, काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को, काहु काल नहिं सुमिरो तुमको।
शक्ति रूप का मरम न पायो, शक्ति गई तब मन पछितायो॥8॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी, जय जय जय जगदम्ब भवानी।
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा, दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो, तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो।
आशा तृष्णा निपट सतावें, मोह मदादिक सब बिनशावें॥9॥

शत्रु नाश कीजै महारानी, सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी।
करो कृपा हे मातु दयाला, ऋद्धिसिद्धि दै करहु निहाला॥
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं, तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥
श्री दुर्गा चालीसा जो कोई गावै, सब सुख भोग परमपद पावै॥10॥
देवीदास शरण निज जानी। कहु कृपा जगदम्ब भवानी॥