31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Name Astrology: इन नामाक्षर वाले लड़के होते हैं बड़े दिलवाले, अपनी पत्नी को बनाकर रखते हैं रानी

Name Astrology: आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम के लड़के बड़े दिलवाले माने जाते हैं।

2 min read
Google source verification
Name Astrology, astrology, lucky hindu names, lucky boys names, good husband,

Name Astrology: इन नामाक्षर वाले लड़के होते हैं बड़े दिलवाले, अपनी पत्नी को बनाकर रखते हैं रानी

ज्योतिष शास्त्र में भविष्य जानने के कई तरीके बताए जाते हैं। जिनमें से एक तरीका है नाम ज्योतिष। नाम ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातों के बारे में जाना जा सकता है। आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम के लड़के बड़े दिलवाले माने जाते हैं। ये अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं।

A नामाक्षर वाले लड़के: इस नाम के लड़के बड़े दिलवाले माने जाते हैं। अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं। उन्हें हर खुशी देते हैं और उनकी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं। ये रोमांटिक स्वभाव के होते हैं। इनकी लव लाइफ शानदार रहती है। ये बेस्ट पति साबित होते हैं। ये जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं।

D नामाक्षर वाले लड़के: इस नाम के लड़के दिल के साफ होते हैं। अपनी पत्नी को पलकों पर बैठाकर रखते हैं। उनकी हर छोटी-मोटी जरूरतों का ख्याल रखते हैं। जीवन के सभी जरूरी फैसले ये अपनी पत्नी से सलाह-मशवरा करने के बाद लेते हैं। ये अपनी पत्नी की हर इच्छा पूरी करते हैं।

P नामाक्षर वाले लड़के: इस नाम के लड़के अपनी जीवनसाथी का हर सपना पूरा करते हैं। उन्हें रानी बनाकर रखते हैं। अपनी पत्नी की हर बात सुनते हैं। लड़ाई-झगड़े से दूर रहते हैं। चाहे गलती इनकी पत्नी की ही क्यों न हो ये रिश्ते की मजबूती के लिए खुद ही झुक जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Study Table Direction As Per Vastu: वास्तु अनुसार कमरे में इस दिशा में रखें स्टडी टेबल, पढ़ाई में मिलेगी सफलता

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग