5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी पत्नी पर जान छिड़कते हैं इन नाम वाले लड़के, नहीं करते कभी निराश

नाम ज्योतिष से जानिए ऐसे लड़कों के बारे में जो अपनी पत्नी को पलकों पर बैठाकर रखते हैं।

2 min read
Google source verification
Name Astrology, astrology, lucky names, lucky people, lucky names, hindu girls names, hindu boys names,

अपनी पत्नी पर जान छिड़कते हैं इन नाम वाले लड़के, नहीं करते कभी निराश

Name Astrology: हर लड़की चाहती है कि उसे ऐसा पति मिले जो उसकी हर खुशी का ख्याल रखे और उसे कभी निराश न करे। ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुछ नाम के लड़कों में ये गुण देखने को मिलते हैं। आज हम कुछ ऐसे अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लड़कों के बारे में बात करेंगे जो अपनी पत्नी के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं। ये अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं और उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं। जानिए ये किन नाम के लड़के हैं।

A नाम वाले लड़के: जिन लड़कों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो अपनी पत्नी को दिलोजान से चाहते हैं। ये उन्हें खुश करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। कोई भी काम अपनी पत्नी की राय लिए बिना नहीं करते। अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताने की सोचते हैं। ये बेस्ट पति साबित होते हैं।

P नाम वाले लड़के: जिन लड़कों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो अपनी पत्नी के दिल पर राज करते हैं। उन्हें रानी बनाकर रखते हैं। उनकी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं। करियर में उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं। लाइफ के सभी जरूरी निर्णय से बिना उनकी सलाह लिए नहीं लेते।

D नाम वाले लड़के: जिन लड़कों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो बुद्धिमान और साफ दिल होते हैं। इनका नेचर काफी केयरिंग होता है। ये अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं उनकी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं। काम से समय निकालकर अपनी हमसफर के साथ आनंद भरा समय बिताते हैं।

N नाम वाले लड़के: इस नाम के लड़कों के लिए इनकी लव लाइफ सबसे महत्वपूर्ण होती है। ये अपनी पार्टनर के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। उन्हें कभी निराश नहीं करते। चाहे गलती इनके पार्टनर की ही क्यों न हो ये खुद आगे बढ़कर माफी मांगने से भी पीछे नहीं हटते। ये अपनी पत्नी या लव पार्टनर को बिल्कुल भी दुखी नहीं देख सकते।
यह भी पढ़ें: मीन राशि का बृहस्पति 2023 तक इन राशियों का चमकाएगा भाग्य, अपार धन कमाने के देगा ढेरों अवसर