31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: हाथ की ये रेखा अकूत धन-संपत्ति होने का देती है संकेत

हाथ में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा, सूर्य रेखा, भाग्य रेखा समेत कई छोटी-मोटी और भी रेखाएं होती हैं।

2 min read
Google source verification
palmistry, palmistry in hindi, lucky sign in hand, luck line, bhagya rekha, भाग्य रेखा,

हस्तरेखा शास्त्र: हाथ की ये रेखा अकूत धन-संपत्ति होने का देती है संकेत

Luck Line In Hand: मनुष्य के हाथ में कई तरह की रेखाएं होती हैं। जो उसके जीवन के बारे में काफी कुछ बयां करती हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो हथेली की रेखाओं से भविष्य के बारे में जानने में काफी मदद मिलती है। हाथ में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा, सूर्य रेखा, भाग्य रेखा समेत कई छोटी-मोटी और भी रेखाएं होती हैं। इन रेखाओं से हमारी आर्थिक स्थिति, करियर लाइफ से लेकर लव लाइफ तक के बारे में जाना जा सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी रेखा के बारे में जो व्यक्ति के अकूत संपत्ति का मालिक बनने का संकेत देती है।

अगर हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से सीधी शनि पर्वत तक जाए तो ये गजलक्ष्मी योग बनाती है। ज्योतिष में इस योग को बेहद शुभ माना जाता है। ये रेखा जितनी गहरी और स्पष्ट होती है यानी कहीं से भी कटी न हो उतना ही मजबूत व्यक्ति का भाग्य माना जाता है। ऐसी भाग्य रेखा वाला व्यक्ति लाइफ में खूब धन कमाता है।

जिन लोगों के दाहिने हाथ पर शनि पर्वत विकसित होता है साथ ही भाग्य रेखा स्पष्ट दिखाई देती है, ऐसे लोग लाइफ में खूब तरक्की करते हैं। समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। हालांकि ऐसे लोगों का भाग्योदय अपने जन्म स्थान से दूर होता है।

जिन लोगों के दाहिने हाथ पर शनि पर्वत विकसित होता है साथ ही भाग्य रेखा स्पष्ट दिखाई देती है, ऐसे लोग लाइफ में खूब तरक्की करते हैं। समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। हालांकि ऐसे लोगों का भाग्योदय अपने जन्म स्थान से दूर होता है।

यदि भाग्य रेखा शनि पर्वत पर जाकर दो हिस्सों में बंट जाए और उसमें से एक रेखा गुरु पर्वत के नीचे पहुंच जाए ऐसा व्यक्ति परोपकारी स्वभाव का होता है। ऐसी रेखा वाले व्यक्ति को उच्च पद की प्राप्ति होती है।

यदि भाग्य रेखा का अंतिम सिरा ऊपर की तरफ झुका हो तो ऐसे लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं से भरा रहता है। इन्हें लाइफ में अचानक से तरक्की मिलती है।

जिनके हाथ में दो भाग्य रेखाएं होती हैं ऐसे लोग किस्मत वाले माने जाते हैं। हालांकि ऐसा कम ही लोगों के हाथ में देखने को मिलता है। कहते हैं जिनके हाथ में दो भाग्य रेखाएं होती हैं उन्हें लाइफ में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।

जिनके हाथ में भाग्य रेखा जीवन रेखा से प्रारंभ होती है ऐसे व्यक्ति खुद की मेहनत से अपार धन-दौलत कमाते हैं। जिनकी भाग्य रेखा छोटी उंगली तक जाती है ऐसे लोग व्यापार में खूब नाम कमाते हैं और अपनी बुद्धि के बल पर लोगों को प्रभावित करने में सफल रहते हैं। ये लोग धन के मामले में बड़े भाग्यवान निकलते हैं।
यह भी पढ़ें: इन राशि वालों को अपना सोलमेट खोजने में लग जाते हैं कई साल, जानें इसकी वजह

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)

Story Loader